आज का राशिफल 4 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 03:36 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को आज दैनिक कामों को पूरा करने में परेशानी होगी। संतान की गतिविधियों और संगति में नज़र रखें। आज किसी छोटी सी बात को लेकर पिता के साथ कहासुनी हो सकती है।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज किसी को पैसा उधार देने से बचें, अन्यथा दिया पैसा वापिस मिलने की सम्भावना कम है। व्यापार को लेकर यात्रा का प्रोग्राम बनेगा परन्तु किसी महत्वपूर्ण काम के चलते आपको यात्रा स्थगित करनी पड़ेगी।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। ऑफिस में आपको मिला प्रोजेक्ट आज पूरा होगा। अपने व्यावसयिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। पति-पत्नी एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे। जिससे उनके संबंधों में मजबूती आएगी।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। किसी महत्वपूर्ण काम को लेकर आपके प्रयास आज सफल होंगे। किसी सोशल पार्टी में शामिल होने से आपके सामाजिक दायरे में वृद्धि होगी। घर का माहौल आपके अनुकूल बना रहेगा। भौतिक वस्तुओं की खरीदारी करेंगे।
उपाय- खोटे सिक्के घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज साझेदारी में कोई नया निवेश करने का विचार बना सकते हैं। आज तेज़ वाहन चलाने से बचें। काम को लेकर भागदौड़ बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में अपने छुपे विरोधियों से सावधान रहें। सामाजिक कार्यों में आपका विशेष योगदान रहेगा।
उपाय- मां दुर्गा को लाल रंग का फूल एवं चुनरी चढ़ाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से आज आप अपने किसी पुराने मित्र से बातचीत करेंगे। सोच-समझ कर प्रॉपर्टी में किये गए निवेश से भविष्य में लाभ मिलेगा। शाम को जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे परन्तु रात्रि तक स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी।
उपाय- गाय का घी मंदिर में दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्तियों को काम को लेकर अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। नवविवाहित दंपत्ति के घर किसी नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी आएगी। आर्थिक दृष्टि से सब सामान्य रहेगा। आय के स्रोत में वृद्धि होगी, संभवत आज विदेशी स्रोत से आय मिलेगी।
उपाय- कानों में सोना धारण करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। अपनी महत्वकांक्षाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। विद्यार्थी अपने भविष्य के लक्ष्यों को लेकर भ्रमित हो सकते हैं। नयी प्रॉपर्टी खरीदने का विचार बनेगा।
उपाय- श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगायें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य बनाये रखने में परेशानी होगी। युवाओं को शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने से बचने की सलाह दी जाती है। आज परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान में जाने का प्रोग्राम बनायेंगे।
उपाय- हनुमान जी को गुड़ और चूरमे का भोग लगाएं।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in