आज का राशिफल 2 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 04:28 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। व्यापार में नए अवसर मिलेंगे। मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। कुछ समय से चल रही समस्याओं को निपटाने के लिए आज नए सिरे से शुरुआत करेंगे, जिस में आपको सफलता मिलेगी।
उपाय- पिता का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके अधिकारों में वृद्धि होगी। आज किसी परिजन के घर में आगमन से आपको ख़ुशी मिलेगी। नकारात्मक विचारों को खुद से दूर रखने के लिए घर के बड़े अपनी दिनचर्या में योगा और मैडिटेशन को शामिल करेंगे।
उपाय- माता के चरण स्पर्श कर के उनका आशीर्वाद लें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। संतान को शिक्षा के क्षेत्र में आ रही परेशानियों को आप दूर करने में उसकी मदद करेंगे। जीवनसाथी का शंकालु स्वभाव आपको परेशान कर सकता है। पैतृक संपत्ति को लेकर घर के सदस्यों के बीच चर्चा होगी।
उपाय- पीपल के वृक्ष की सेवा करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यापार में नया निवेश करने से बचें, अन्यथा नुकसान होने की स्थिति बन सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी से इंटरव्यू की कॉल आएगी। पारिवारिक गतिविधियों में आपका नियंत्रण रहेगा।
उपाय- नीले रंग के वस्त्रों का परहेज़ करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे काम के चलते सहकर्मियों के बीच आपका सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन उत्तम रहेगा। आपकी व्यावसायिक योजना का पहले घर वाले विरोध करेंगे परन्तु बाद में लाभ की स्थिति देखकर वे आपकी तारीफ करेंगे।
उपाय- छोटी कन्याओं को भोजन करवा कर उनका आशीर्वाद लें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। घर के नवीनीकरण के बारे में विचार बना सकते हैं। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन उत्तम रहेगा। युवा अपनी दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करेंगे। व्यवसाय सम्बन्धी कोई भी फैसला जल्दबाज़ी में न लें।
उपाय- स्त्रियों का सम्मान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज व्यवसाय में आपके विरोधी आपके काम की आलोचना करेंगे, आपको सलाह दी जाती है कि किसी की परवाह किये बिना आपके कामों को लेकर ध्यान केंद्रित रखें। आज दूसरों के भरोसे कोई महत्वपूर्ण काम न छोड़े अन्यथा आपका काम अधूरा रह जायेगा।
उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। जोखिम भरी संपत्ति में निवेश न करें। व्यर्थ के विवादों से दूर रहे अन्यथा आप नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकते हैं। माता के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे। बड़ों की सलाह और आशीर्वाद आपको विपरीत परिस्थिति से बाहर निकालने में मदद करेगी।
उपाय- सरसों के तेल का दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। भाइयों के साथ कुछ समय से चल रहा मतभेद आज दूर करने में सफलता मिलेगी। अपनी महत्वपूर्ण व्यावसायिक योजनाओं को किसी के साथ साझा न करें। घर में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in