आज का राशिफल 31 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 03:08 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन चुनौतिपुर्ण रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपको अपने दैनिक कामों को करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। पति पत्नी के बीच आज किसी छोटी सी बात को लेकर अनबन हो सकती है।
उपाय- घर की पूर्व दिशा को साफ-सुथरा रखें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापार के लिए आज छोटी यात्रा करनी होगी। किसी भी नए निवेश को करने से पहले उसके बारे में अच्छे से सोच विचार कर लें। विद्यार्थियों का मन आज सोशल मीडिया में अधिक लगेगा जिस कारण पढाई में एकाग्र होने में परेशानी होगी।
उपाय- सफेद चीजों का दान करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज अच्छी नौकरी मिलने की सम्भावना है। आर्थिक स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। व्यापार के विस्तार के लिए बनाई गयी योजनाओं को घर के बड़ों के सहयोग से क्रियान्वित करेंगे।
उपाय- आज गुड़ और चने की दाल का दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज किसी सामाजिक समारोह में शामिल होंगे जहाँ आपको बहुत से अनुभवी व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा। बैंक से लिए गए होम लोन को आज चुकायेंगे। माता पिता के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।
उपाय- गंगा जल से स्नान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज किसी नयी तकनीक का इस्तेमाल करने से आपको निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। आपके अच्छे काम के कारण कार्यक्षेत्र में आपकी छवि सुधरेगी। व्यापार के किसी विवादित मामले को सुलझाने में सफलता मिलेगी।
उपाय- मां दुर्गा को इलायची चढ़ाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज आपके भावुक स्वभाव के कारण कुछ लोग आपका लाभ उठाने का प्रयास करेंगे। काम की अधिकता के कारण तनाव महसूस करेंगे। पति पत्नी के बीच संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। आज दिनचर्या में योग को शामिल करेंगे।
उपाय- शिवजी को सफेद मिठाई का भोग लगाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज किसी से भी बातचीत के दौरान शब्दों का सोच समझ कर प्रयोग करें। दिन के शुरुआत में कारोबारी गतिविधियाँ थोड़ी धीमी रहेगी, धैर्य और संयम रखने की आवश्यकता है। परिवार का वातावरण आपके अनुकूल बना रहेगा।
उपाय- केले के वृक्ष का पूजन करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। युवा अपने सभी व्यक्तिगत कामों को सरलता से पूरा करने में सफल रहेंगे। कुछ समय से कारोबार में चल रहे संघर्ष से मुक्ति मिलेगी। आज कारोबार में किसी नयी मशीनरी को खरीदेंगे जिससे आपके उत्पादन में वृद्धि होगी।
उपाय- काली उड़द की दाल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्तियों को किसी महत्वपूर्ण मीटिंग में शामिल होने का मौका मिलेगा। धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में आज आप का विशेष योगदान रहेगा। उच्च रक्तचाप की समस्या आपको परेशान करेगी।
उपाय- हनुमान जी को चमेली का तेल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in