आज का राशिफल 29 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 01:51 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज भाग्य हर क्षेत्र में आपका साथ देगा। काम को लेकर कुछ समय से किये गए प्रयास आज सफल होंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपकी कार्यप्रणाली में बदलाव करेंगे। जिसके चलते आप आसानी से अपने लक्ष्यों को पूरा करेंगे।
उपाय- सीधे हाथ में लाल मौली बांधे।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज परिवार के साथ किसी सामाजिक समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा। आज कुछ परिजन आपसे मिलने आपके घर आयेंगे। व्यापार में अधिक लाभ पाने के लिए माता की सलाह आपके बहुत काम आएगी।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज का दिन उत्साह और जोश से भरा हुआ रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपको अपनी योग्यता दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा। अधिकारीगण आपके काम की खुलकर सभी के सामने प्रशंसा करेंगे। आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज किसी काम को लेकर अधिकारियों के क्रोध का सामना करना पड़ेगा। युवाओं को अपने करियर को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहेगी। परिजनों के साथ आज किसी मनोरंजन स्थान की यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है।
उपाय- मंदिर में मूली दान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। पैतृक संपत्ति को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच चर्चा होगी। सामाजिक कार्यों में रूचि के चलते आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। छोटी बहन के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।
उपाय- फिटकरी से दांत साफ़ करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। नकारात्मक विचारों और अपनी पिछली गलतियों को खुद पर हावी न होने दें। कला के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को आज कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। आज अचानक किसी परिजन से बहुत दिनों के बाद मुलाक़ात होने से मन प्रसन्न होगा।
उपाय- स्त्रियों का सम्मान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। निवेश की योजनाओं में अधिक रिस्क लेने से बचें। संतान की गतिविधियों पर नज़र रखने की जरुरत है। व्यर्थ के खर्चे आज आपको परेशान कर सकते हैं। व्यवसाय में अपनी आतंरिक व्यवस्था को सुधार के लिए प्रयास रहेंगे।
उपाय- काला-सफ़ेद कम्बल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। अनुभवी व्यक्तियों का सानिध्य आपकी विपरीत परिस्थिति में मार्गदर्शन करेगा। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण अपने व्यक्तिगत कामों को स्थगित करना पड़ेगा। दूसरों के मामलों में बिना मांगे सलाह देने से बचें।
उपाय- शिवलिंग पर साबुत बादाम रखें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। युवा अपने करियर को लेकर गंभीर दिखाई देंगे। आज किसी नए प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिलेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। नवदम्पति के घर आज किसी नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी आएगी।
उपाय- हनुमान जी को गुड़ और चूरमे का भोग लगाएं।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in