आज का राशिफल 9 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 03:18 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। जीवन में कुछ सकारात्मक बदलाव करने से कुछ दिनों से चल रही बेचैनी दूर होगी। व्यवसायिक कामों के लिए आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा। महत्वपूर्ण कामों को लेकर दूसरों पर अपनी निर्भरता को दूर करने की कोशिश करें।
उपाय- बंदरों को केले खिलाएं।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। नौकरी में पदोन्नति के अच्छे अवसर मिलेंगे। व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों को थोड़ा संयम रखने की आवश्यकता है। पति पत्नी के बीच प्यार भरी नोकझोक चलती रहेगी। व्यवसायिक और पारिवारिक कामों में संतुलन बनाये रखने की जरूरत है।
उपाय- माता के चरण स्पर्श कर के उनका आशीर्वाद लें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। थोड़ी सी मेहनत कर वे अपने मुश्किल विषयों को समझने में सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में काम की व्यस्तता बनी रहेगी, परन्तु फिर भी परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने के लिए समय निकाल लेंगे।
उपाय- प्राणायाम करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। स्वास्थ्य में थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। पिछले कुछ समय पहले किये गए निवेश से लाभ मिलने की सम्भावना है, हालाकि आज कोई नया निवेश करने से बचने की सलाह दी जाती है। पैसों का लेनदेन करते समय सावधानी बरतें।
उपाय- मंदिर में मूली दान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। घर को व्यवस्थित रखने में परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा। व्यवसाय में नयी साझेदारी की योजना बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों की मदद से आपके कार्य कौशल में वृद्धि होगी। अधिकारीगण आपके वेतन में बढ़ोतरी के बारे में विचार करेंगे।
उपाय- गौशाला में सेवा करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। नौकरी से जुड़े व्यक्तियों को उनकी मेहनत के अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। परिवार में किसी सदस्य के साथ वाद विवाद की स्थिति बन सकती है। जीवनसाथी को आज कोई कीमती उपहार देंगे। शाम को बाहर डिनर का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- लक्ष्मी नारायण मंदिर में जा कर देसी घी का दीपक जलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। दिन भागदौड़ से भरा हुआ रहेगा। व्यापार में विरोधियों के बीच चल रही राजनीति से दूर रहने की कोशिश करें। व्यवसाय में छोटी सी लापरवाही के कारण कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। आज मुश्किल परिस्थिति में उचित निर्णय लेने में परेशानी होगी।
उपाय- केसर का तिलक लगाएं।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। अकारण किसी के साथ उलझने से बचें। पैतृक संपत्ति को लेकर चल्र रहा मतभेद आज घर के किसी बड़े सदस्य की मध्यस्ता से दूर हो सकता है। प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्ति अपने काम को लेकर असंतोष की भावना महसूस करेंगे।
उपाय- घर में जंग लगा हथियार न रखें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आप अपनी कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव करेंगे जिसका आपको लाभ मिलेगा। व्यवसायिक सम्पर्कों में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा, उन को समय का सदुपयोग करने की आवश्यकता है।
उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in