आज का राशिफल 7 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा, उनके सभी रुके काम आज पूरा होने की सम्भावना है। घर की उचित व्यवस्था बनाये रखने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।
उपाय- नारंगी या लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज का दिन कुछ चुनौतीपूर्ण रहेगा। दाम्पत्य जीवन में व्यर्थ की बातों को तूल देने से पति-पत्नी के बीच अनबन होने की सम्भावना है। अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। विद्यार्थियों का मन आज पढ़ाई में कम लगेगा।
उपाय- शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। घर के बड़े दान-धर्म के कामों में कुछ समय व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी नए प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिलेगा। युवाओं को करियर सम्बन्धित कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। विदेश में रहने वाले मित्र से कोई मनपसंद उपहार मिलेगा। पारिवारिक वातावरण आपके अनुकूल बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण शाम तक खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे।
उपाय- नारियल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। बड़ों से बातचीत के दौरान शब्दों का सोच- समझ कर उपयोग करने की सलाह दी जाती है। आज किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ व्यापार के विषय पर विचारों का सकारात्मक आदान-प्रदान होगा। भाई अपनी बहनों को कोई उपहार देंगे।
उपाय- छोटी कन्याओं को भोजन करवाएं और उनका आशीर्वाद लें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए विवाह का अच्छा प्रस्ताव आएगा। विद्यार्थी सोशल मीडिया में अधिक सक्रिय रहेंगे। व्यवसाय में चल रही किसी परेशानी को जीवनसाथी की सलाह से दूर करने की कोशिश करेंगे। परिवार के सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- जीवनसाथी को उपहार दें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज किसी अनजान बात को लेकर मन परेशान रहेगा। मन की शांति के लिए आज किसी धार्मिक स्थान में कुछ समय व्यतीत करेंगे। व्यर्थ के खर्चों में वृद्धि होगी, जिस कारण आपका बजट प्रभावित हो सकता है।
उपाय- काला-सफ़ेद कम्बल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में कुछ कठिन निर्णय लेने पड़ेंगे। किसी उलझी परिस्थिति से बाहर निकलने में करीबी रिश्तेदारों से मदद मिलेगी। जोखिम भरी संपत्ति में निवेश करने से बचें। व्यवसाय के मामले में आज कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।
उपाय- कुत्ते को रोटी में सरसों का तेल लगा कर खाने को दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ घरेलू जीवन का आनंद लेंगे। विद्यार्थियों का अति आत्मविश्वास उनके लिए आगामी परीक्षा में परेशानी का कारण बन सकता है। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। अधिकारी आपको पदोन्नति के साथ कुछ नयी जिम्मेदारी दे सकते हैं।
उपाय- हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in