आज का राशिफल 6 मार्च, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 04:12 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा, जिस से परिवार का माहौल सुखद बनेगा। व्यापार में निवेश सम्बन्धी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए अच्छा समय है। नकारात्मक विचार रखने वाले व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें।
उपाय- सूर्य को ताम्बे के लोटे से जल अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापार में साझेदार के साथ तालमेल में कमी दिखाई देगी। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को आज काम करते समय लापरवाही करने से बचने की सलाह दी जाती है, उनकी छोटी सी गलती भविष्य में मुसीबत बन कर खड़ी हो जाएगी।
उपाय- माता का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले घर के बड़ों से सलाह अवश्य लें। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत देखकर अधिकारी आपके काम से प्रसन्न होंगे और आपकी पदोन्नति के बारे में विचार बनायेंगे।
उपाय- भगवान विष्णु की आराधना करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें। कार्यक्षेत्र में कुछ दिनों से चल रही समस्या से आज राहत मिलेगी। काम की अधिकता के बावजूद परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने के लिए समय निकाल लेंगे।
उपाय- सरस्वती माता की आराधना करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। संतान के करियर को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ चर्चा करेंगे। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को टीम वर्क में काम करने से अधिक लाभ मिलेगा, जिससे आपके आत्मविश्वास में मजबूती आएगी। परिवार में महिला सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।
उपाय- फिटकरी से दांत साफ़ करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में सहकर्मी आपके रुके कामों को पूरा करने में मदद करेंगे। पैतृक संपत्ति में वृद्धि होगी। भौतिक सुख-सुविधाओं की वस्तुओं की खरीदारी करेंगे। आज किसी को पैसा उधार देने से बचें, आज उधार दिया पैसा वापस मिलने की सम्भावना कम है।
उपाय- गाय का घी मंदिर में दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। युवाओं को कल्पना की दुनिया से बाहर निकल कर वास्तविकता का सामना करने की आवश्यकता है। घर का कोई बिजली का उपकरण ख़राब हो सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज काम से सम्बन्धित कोई अच्छी खबर मिलेगी।
उपाय- गणेश जी की आराधना करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी का काम कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। करीबी रिश्तेदार के साथ चल रही अनबन आज दूर करेंगे। आज पुराने किये गए निवेश से लाभ मिलना शुरू होगा। परिजनों के साथ संबंधों में मजबूती आएगी।
उपाय- सरसों के तेल का दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। युवा आज अपनी दिनचर्या में कुछ अच्छे बदलाव करने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी जिस कारण आज आपके कुछ महत्वपूर्ण व्यक्तिगत काम अधूरे रह जायेंगे। भाइयों के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, वाणी में नियंत्रण रखें।
उपाय- प्रतिदिन शहद खाकर घर से बाहर निकलें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in