आज का राशिफल 7 नवंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 02:01 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दूसरों के प्रति आपकी सहयोग की भावना से परिजनों के बीच आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।
उपाय- लाल रंग के फूल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। युवा अपने भविष्य को लेकर सहज दिखाई देंगे। व्यवसाय को लेकर आज आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कोर्ट-कचहरी के मामलों से खुद को दूर रखने की कोशिश करें। घर की किसी वरिष्ठ महिला सदस्य के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी।
उपाय- माता का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। दैनिक जीवन में अपनी विचार शैली को सकारात्मक रूप देने में सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा में की गयी मेहनत के उचित परिणाम मिलेंगे। जरुरी मुद्दों पर दूसरों के बजाय अपने निर्णयों को प्राथमिकता दें।
उपाय- सुबह प्राणायाम करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। नकारात्मक विचार रख रहे व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें। आज व्यवसाय में समय अनुसार लाभ की स्थिति बनती जाएगी। धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को आज नयी जिम्मेदारियां मिल सकती हैं।
उपाय- धर्म स्थान में सेवा करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। योजनाबद्ध तरीके से अपनी दिनचर्या के सभी लक्ष्यों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। बच्चों को शिक्षा सम्बन्धी किसी परेशानी से बाहर निकलने में मदद करेंगे। आज आपको सलाह दी जाती है कि किसी को पैसा उधार न दें अन्यथा पैसा वापसी मिलने में परेशानी होगी।
उपाय- मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण लगायें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। महिलाएं घर की साज-सज्जा में समय व्यतीत करेंगी। धार्मिक स्थान में सेवा सम्बन्धी आपका योगदान रहेगा। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के बीच चल रही गलतफहमी आज दूर होगी। पति-पत्नी अपने बीच चल रही आपसी समस्या का समय रहते निवारण करेंगे।
उपाय- कपूर की टिक्की जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। काम की अधिकता रहेगी परन्तु आप अपने परिश्रम से सभी कामों को समय पर पूरा करेंगे। दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश में सफलता मिलेगी। किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले उसके बारे में सभी जानकारी एकत्रित करने में इंटरनेट की मदद लेंगे।
उपाय- कुत्ते को रोटी खिलाएं।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आपका मजबूत नेटवर्क आपको आपकी व्यापारिक योजनाओं को क्रियान्वित करने में सफलता देगा। घरेलू जीवन में सामंजस्य बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अपनी टीम की मदद करने के लिए कुछ कड़े कदम उठा सकते हैं।
उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। युवाओं को सोशल मीडिया में व्यर्थ समय बर्बाद करने से बचने की सलाह दी जाती है। आज किसी भी तरफ की यात्रा यदि संभव हो तो टालने की कोशिश करें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। दाम्पत्य जीवन में तालमेल की कमी नज़र आएगी।
उपाय- मसूर की दाल मंदिर में दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in