आज का राशिफल 1 जून, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 06:42 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा, जहां आपकी मुलाकात कुछ विशेष व्यक्तियों से होगी। कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति अच्छी बनी रहेगी। आर्थिक दृष्टि से भी आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा।
उपाय- सत्यनारायण भगवान की कथा सुने।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज कारोबार के लिए छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है। कारोबार में आपका सौम्य स्वभाव सभी को पसंद आएगा। पैतृक संपत्ति को लेकर घर के सदस्यों के बीच चर्चा होगी, परन्तु कोई किसी नतीजे पर नहीं पहुँच पायेगा।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। घर के बड़ों का आशीर्वाद लेकर आज जो भी काम शुरू करेंगे उसमे आपको सफलता मिलेगी। काम की व्यस्तता रहेगी परन्तु शाम को अपनी रूचि की किताब पढ़ने के लिए समय निकाल लेंगे। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
उपाय- पूर्वजों की बनाई परंपराओं का पालन करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज बहुत से कामों में एक साथ उलझने के कारण कोई भी काम समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे। अचानक कुछ मेहमानों के आने से अनावश्यक खर्चें होंगे जिस कारण आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। बाहर के खानपान के कारण एसिडिटी की समस्या होने की संभावना है।
उपाय- खोटे सिक्के जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापारिक मामलों में आपको सफलता मिलेगी। घर के विवाह योग्य सदस्य के लिए विवाह का अच्छा प्रस्ताव आएगा। सामाजिक संपर्कों में वृद्धि होगी। कारोबार में अपनी पिछली गलतियों से सीख लेकर कुछ नया करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- गौशाला में सेवा करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज अपने आलस्य का त्याग करें अन्यथा कोई बनता काम बिगड़ सकता है। जीवनसाथी आज आपके घरेलू कामों को निपटाने में हाथ बटायेंगे। आज जीवनसाथी से कोई खूबसूरत गिफ्ट मिलेगा। परिवार के साथ शाम को किसी पार्टी में जायेंगे।
उपाय- दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। बच्चे गर्मियों की छुट्टियों में ननिहाल जाने की जिद करेंगे। करीबी रिश्तेदार के घर मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। माता आज आपसे किसी बात को लेकर नाराज़ हो सकती है। आज उधार के लेनदेन से बचना चाहिए।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। व्यापारी वर्ग अपने व्यापार में कुछ बदलाव को लेकर करीबी परिजन से बातचीत करेंगे। हाथ में आये व्यवसायिक अवसरों का व्यर्थ न करें। आपको अपने व्यवहार में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। संतान को अधिक अनुशासित रखने का आपका प्रयास बच्चों को पसंद नहीं आएगा।
उपाय- घर में जंग लगा हथियार न रखें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यवसाय और परिवार के बीच उचित संतुलन बनायें रखेंगे। बहुत दिनों से प्रयास कर रहे किसी महत्वपूर्ण काम में सलफता मिलने से आपको ख़ुशी मिलेगी। नकारात्मक विचार रखने वाले व्यक्तियों से दूरी बना कर रखें।
उपाय- देसी खांड मंदिर में दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in