आज का राशिफल 31 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 07:10 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर जल्दबाज़ी में निर्णय लेने से नुकसान हो सकता है। विद्यार्थी कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। मित्र आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं। माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। प्रॉपर्टी का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें।
उपाय- रामचरितमानस का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यावसायिक मोर्चे पर आपकी योजनाएं आज काम नहीं करेगी। नया निवेश सोच-समझ कर करें। आपका भावुक स्वभाव आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य की कमी नज़र आएगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई में शॉर्टकट लेने से बचना चाहिए।
उपाय- पानी से भरा एक कुम्भ मंदिर में स्थापित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। किसी विशेष मामले में घर के बड़ों से सलाह लेना लाभदायक होगा। दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव करेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी।
उपाय- सुबह प्राणायाम करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा में अनुकूल परिणाम मिलने की सम्भावना है। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। परिवार के साथ विदेश घूमने का प्रोग्राम बन सकता है। आज दिन का अधिकांश समय अपने करीबी रिश्तेदारों के साथ व्यतीत करेंगे।
उपाय- रसोई में बैठ कर भोजन करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। संतान को करियर में सफलता मिलने से मन प्रसन्न होगा। पारिवारिक मामलों में सावधानी बरतें, परिजनों के साथ तालमेल की कमी दिखाई देगी। गणित विषय में विद्यार्थी विशेष रुचि दिखायेंगे। विदेश जाने की कोशिश कर रहे युवाओं को आज कोई अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। रचनात्मक कार्यों से जुड़ने का मौका मिलेगा। जीवनसाथी की मदद से भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति होगी। संतान को पढ़ाई में लापरवाही न बरतने दें। साझेदारी के व्यापार में आपकी स्थिति अच्छी बनी रहेगी। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी।
उपाय- गोल्डन पेन इस्तेमाल करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। क़ानूनी उलझे मामलों को कोर्ट के बाहर ही निपटाने की कोशिश करें अन्यथा नतीजे आने में समय लग सकता है। कारोबारी गतिविधियों की गति थोड़ी धीमी रहेगी। कार्यक्षेत्र में चल रही राजनीति से दूर रहें। घर में भजन-कीर्तन के आयोजन की रूपरेखा तैयार करेंगे।
उपाय- बच्चों को खट्टी-मिट्ठी टॉफ़ी खाने को दें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज भाग्य से अधिक कर्म करने में विश्वास रखेंगे। अपने सभी लंबित कामों को अपनी मेहनत और परिश्रम से पूरा करने में सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारी आपकी योग्यता की पहचान करेंगे। घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा।
उपाय- उड़द की दाल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। साझेदारी के काम में पारदर्शिता रखने की जरूरत है। परिवार के सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य के अभाव के कारण कुछ तनाव की स्थिति बन सकती है। बढ़ती गर्मी का असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा, त्वचा सम्बन्धी कोई इन्फेक्शन हो सकता है।
उपाय- नीम के वृक्ष की सेवा करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in