आज का राशिफल 26 सितंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 11:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। घर में किसी धार्मिक कार्य के आयोजन से घर में सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे। कारोबार के सिलसिले में कोई नजदीकी यात्रा का प्रोग्राम बनेगा। घर के बड़े- बड़ों का विशेषकर पिता का स्नेह व आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ कहासुनी हो सकती है।
उपाय- लाल मुंह वाले बंदरों को चने खिलाएं।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज अधिक मेहनत के बावजूद उचित परिणाम न मिलने से मन उदास होगा। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में कम लगेगा। अपनी पुरानी गलतियों से सबक लें। आत्म मनन और चिंतन करने से लाभ मिलेगा।
उपाय- चांदी के पात्र में दूध पियें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ चल रहा पुराना मतभेद दूर होगा। व्यावसायिक गतिविधियां आपके अनुकूल रहेंगी। पति-पत्नी एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे। विद्यार्थी अपने लक्ष्यों को लेकर गंभीर दिखाई देंगे।
उपाय- पीतल के बर्तन घर में उपयोग करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कंप्यूटर का काम कर रहे जातकों को आज लाभ मिलेगा। पारिवारिक माहौल सुखद बना रहेगा। आर्थिक योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए उत्तम दिन है। विदेश में रहने वाले मित्रों से बातचीत कर मन प्रसन्न होगा।
उपाय- मंदिर में मूली दान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। वाणी पर नियंत्रण रखे और छोटी बातों को तूल न दें। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का सहयोग आपके उत्साह में वृद्धि करेगा, जिससे आपके कार्य कौशल में वृद्धि होगी। संतान की शिक्षा से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण काम आज पूरा होगा।
उपाय- मंदिर में कपूर जलाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आपके अच्छे व्यवहार से आपके परिजन काफी प्रभावित होंगे। विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए विवाह का प्रस्ताव आएगा। शुभ कार्यों में कुछ करीबी मित्रों से मदद मिलेगी। दाम्पत्य जीवन में आपसी विश्वास की मदद से आपके रिश्तों में मजबूती आएगी।
उपाय- लक्ष्मी नारायण मंदिर में घी और चावल दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। मित्रों से किसी खास विषय पर चर्चा करेंगे और उनसे कुछ नया सीख कर अपनी दिनचर्या में लागू करने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना होगी। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को उनकी रुचि का काम मिलेगा, जिससे उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। विद्यार्थी स्कूल के किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने में दिन भर व्यस्त रहेंगे। युगल प्रेमी आज अपने भविष्य को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।
उपाय- घर में जंग लगा हथियार न रखें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। अपने महत्वपूर्ण कामों में दूसरों से उम्मीद रखने के बजाय अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखने से आपके सभी काम सुचारू रूप से बनते जाएंगे। आज किसी विपरीत लिंगी से छोटी सी बात को लेकर झगड़ा होने की सम्भावना है।
उपाय- हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

बुधवार को करें ये 4 अचूक उपाय, हर काम में सफलता दिलवाएंगे भगवान गणेश