आज का राशिफल 10 जुलाई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 07:23 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए बहुत ही शुभ रहेगा। किसी नए काम की शुरुआत करेंगे जिससे आपके मनोबल में वृद्धि होगी। पिता के साथ संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी। व्यापार में आज रुकी हुई कोई पेमेंट मिलने की सम्भावना है।
उपाय- सीधे हाथ में लाल मौली बांधे।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज का दिन अपने अधूरे काम पूरा करने के लिए श्रेष्ठ है। भावनाओं में आकर किसी को पैसा उधार न दें। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। व्यापार में नए संपर्क बनेंगे। अपनी सफलताओं के कारण मन में अहंकार न आने दें।
उपाय- घर में चांदी के बर्तन रखें और उनका उपयोग करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन रोज से बेहतर रहेगा, जिससे उच्च अधिकारी आपके काम की सराहना करेंगे। विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहेगा। घर के बड़ों की मदद से कुछ दिनों से परिवार में चल रही समस्याओं का समाधान निकालने में सफल रहेंगे।
उपाय- केले के वृक्ष की सेवा करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। रोजमर्रा के कामों को टालना आपको भरी पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता बनी रहेगी। व्यवसाय में कुछ बदलाव करने का विचार कर सकते हैं। आज अकारण ही किसी से बहस बाजी करने से बचें।
उपाय- बिजली का कोई खराब उपकरण घर में न रखें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज अपनी वाणी पर संयम रखें और बड़ों से बातचीत करते समय शब्दों का चयन सोच-समझ कर करें। घर के कोई जरुरी बिजली का उपकरण खराब हो सकता है। युवा अपने करियर को लेकर चिंतित रहेंगे।
उपाय- तुलसी के पौधे की सेवा करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज आलस्य आप पर हावी रहेगा और एक कारण आपके कुछ काम देरी से पूरे होंगे। निजी जरूरतों पर नकदी धन खर्च होगा। बच्चों का मन पढ़ाई की अपेक्षा संगीत नृत्य आदि कलाओं की तरफ ज्यादा आकर्षित रहेगा।
उपाय- सफेद चंदन का टीका करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कारोबार में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने में असमंजसता महसूस करेंगे परन्तु सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिए आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। अपनी सेहत का ख्याल रखें। कमर दर्द की समस्या परेशानी का कारण बन सकती है।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी संबंधी मामलों के लिए अहम रहेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। रुके कामों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने की आपकी कोशिश सफल रहेगी। विद्यार्थियों को व्यर्थ के कामों में अपना समय बेकार करने से बचना चाहिए।
उपाय- मछलियों को आटे की गोलियां खाने को दें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। घर में मांगलिक कार्यों का आयोजन हो सकता है। मुश्किल कामों में दोस्तों से मदद मिलेगी। व्यापार से सम्बंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा। दूसरों के मामलों में बिना मदद मांगे हस्तक्षेप न करें।
उपाय- हनुमान जी को सिंदूर और चोला अर्पित करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News