आज का राशिफल 1 जुलाई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 09:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। रोजमर्रा की गतिविधियों से राहत पाने के लिए कुछ समय अपनी मनपसंद के कामों में समय व्यतीत करेंगे। युवा वर्ग अपने करियर को लेकर गंभीर नजर आयेंगे। दिनभर खुद में सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे।
उपाय- लाल रंग के फूल शिवलिंग पर अर्पित करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। घर की साज-सज्जा के लिए कुछ सामान की खरीदारी ऑनलाइन करेंगे। दूसरों की बातों पर जल्दी भरोसा न करें। घर के कामों की व्यस्तता के कारण अपने निजी परन्तु महत्वपूर्ण काम को पूरा नहीं कर पाएंगे।
उपाय- शिवलिंग पर प्रत्येक सोमवार पंचामृत का जल चढ़ाएं।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। दाम्पत्य जीवन में आपसी विश्वास बढ़ेगा जिस कारण उनके प्रेम में वृद्धि होगी। सोशल मीडिया के माध्यम से अपने किसी पुराने मित्र से बातचीत कर मन प्रसन्न होगा। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन उत्तम रहेगा।
उपाय- चने की दाल मंदिर में दान करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यापार में आर्थिक मुद्दों पर पारदर्शिता न होने के कारण साझेदार के साथ बहसबाजी हो सकती है। दोपहर के बाद काम को लेकर भागदौड़ बनी रहेगी। परिवार के साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी।
उपाय- ससुराल पक्ष से संबंध मधुर रखें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। व्यापार में सोच-समझ कर नया निवेश किया जा सकता है। विद्यार्थी अपनी आगामी परीक्षा के लिए तैयारी करते दिखाई देंगे। प्रॉपर्टी से जुड़े कामों में लाभ मिलेगा।
उपाय- गणेश जी को मोदक अर्पित करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। प्रॉपर्टी के मामलों के लिए घर के सदस्यों के बीच बहस बाजी होगी। करीबी मित्र अपनी उलझनों को आपके साथ साझा करेंगे और उनका हल प्राप्त करने की कोशिश करेंगे। युगल प्रेमी अपने भविष्य को लेकर कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं।
उपाय- सफेद वस्तुओं का दान करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। विद्यार्थियों को कल्पना की दुनिया से बाहर निकल कर वास्तविकता में जीना चाहिए। नकारात्मक विचार रखने वाले व्यक्तियों से दूरी बनाने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र में जटिल कामों को धैर्य से सहजता के साथ पूरा करेंगे में सफल रहेंगे।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। अकारण किसी छोटी बात को लेकर घर में बड़ा मुद्दा बन सकता है, विशेषकर आज पिता के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। संतान आज अपनी कमियों को सुधार करने की कोशिश करेगी। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।
उपाय- घर में जंग लगा हथियार न रखें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज अपने अन्दर नयी ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे। आर्थिक मुद्दों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। कार्यक्षेत्र में अपनी क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करेंगे। युवा वर्ग कुछ नया करने के बारे में विचार करेगा।
उपाय- शहद का सेवन करें।

 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News