आज का राशिफल 24 अप्रैल, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 07:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन कुछ उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ बनते कामों में रुकावटें आ सकती हैं। वहीं कारोबार के सभी काम सुचारू रूप से संपन्न होंगे। युवाओं को करियर में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे।
उपाय- भगवान विष्णु की आराधना करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कारोबार में कुछ नीतियों को सूक्षमता से तैयार करेंगे। जिसके जरिये अपने लंबित कार्यों को पूरा करने में सक्षम रहेंगे। आपके सरल स्वभाव का कुछ लोग फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं, सूझबूझ से काम लें।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। सामाजिक गतिविधियों में आप बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। संतान की शिक्षा को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ चर्चा करेंगे। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। घर के बड़े-बुजुर्ग को श्वास सम्बन्धी समस्या हो सकती है।
उपाय- बेसन के हलवे का सेवन करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। बच्चे इंटरनेट पर दिन का अधिकांश समय व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी अधिकारी से कोई विशेष सलाह मिलेगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। नकारात्मक विचारों को खुद पर हावी न होने दें।
उपाय- रात में सिरहाने सौंफ रख कर सोये।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में भावनाओं की अपेक्षा दिमाग से काम लेने की आवश्यकता है। आर्थिक गतिविधियां बेहतर रहेगी। किसी नए काम को शुरू करने की योजना बना सकते हैं। बाहर के खानपान के कारण एसिडिटी होगी।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कला से जुड़े कामों में आपकी रूचि बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आपकी छुपी प्रतिभा सभी के सामने आएगी। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। युगल प्रेमियों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी।
उपाय- गाय को गुड़ खिलाएं।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। रोजमर्रा की दिनचर्या से ऊब कर कुछ नया करने की सोचेंगे। साझेदारी से जुड़े कामों में सफलता मिलेगी। नवविवाहित व्यक्तियों के जीवन में नन्हे मेहमान के आने की सुखद खबर आएगी।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा में अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। व्यापार के सिलसिले में यात्रा करेंगे। अचानक घर में मेहमानों का आगमन होगा। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण अपने महत्वपूर्ण निजी कामों को पूरा नहीं कर पाएंगे।
उपाय- श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगायें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर बहस बाजी हो सकती है। व्यापार में आज नया निवेश करने से बचें। कार्यक्षेत्र में लापरवाही के कारण उच्च अधिकारियों की नाराज़गी सहन करनी पड़ेगी।
उपाय- शिवलिंग पर गुलाब के फूल अर्पित करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

 1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News