आज का राशिफल 25 मार्च, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 09:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। सभी स्थितियां उनके नियंत्रण में रहेंगी। कारोबार में भी आपके संपर्कों से लाभ प्राप्त होगा। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा।
उपाय- लाल रंग का कलावा धारण करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कारोबार में आज अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से अभी आज का दिन थोड़ा मंदा ही रहेगा। आवेश में आकर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय न लें।
उपाय- चावल में हल्दी मिलाकर जल प्रवाहित करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। घर के अनुभवी सदस्यों की सलाह से निवेश सम्बन्धी योजनाओं को क्रियान्वित किया जा सकता है। संतान को शिक्षा सम्बन्धी कोई उपलब्धि मिलने से मन प्रसन्न होगा।
उपाय- गुरुजनों एवं बड़ों का आशीर्वाद लें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको सौंपे गए कामों को जल्दबाज़ी से पूरा करने के कारण कोई गलती होने की सम्भावना है। कारोबारियों के लिए दिन की शुरुआत थोड़ी धीमी हो सकती है परन्तु शाम तक वे अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे।
उपाय- ख़राब विद्युत का सामान घर में न रखें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार से सम्बंधित यात्रा को टालने का प्रयास करें। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों और सहकर्मियों के सहयोग से सभी कामों को समय से पहले पूरा करने में सफलता मिलेगी। नौकरी में बदलाव के इच्छुक व्यक्तियों को आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
उपाय- मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण लगायें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज विपरीत लिंगी मित्र से मिलकर मन प्रसन्न होगा। घर और कारोबार दोनों स्थानों में सामंजस्य बनाने में सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ बाहर घूमने की योजना बनायेंगे। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।  
उपाय- सफेद चंदन का टीका करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज अनिद्रा के शिकार हो सकते हैं, जिस कारण दिन का अधिकतर समय नीरसता से भरा हुआ महसूस करेंगे। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान में घूमने का कार्यक्रम बना सकते हैं।
उपाय- कुत्ते को रोटी खिलाएं।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। पारिवारिक कार्यों को पूरा करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी। सामाजिक गतिविधियों में आपकी रूचि बढ़ेगी। कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलने की सम्भावना है। कारोबार के लिए कोई नयी मशीनरी खरीदने का विचार बना सकते हैं।
उपाय- काली उड़द की दाल मंदिर में दान करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अपने आस पास नकारात्मकता महसूस करेंगे। अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। छोटे बच्चों का खेलते समय ध्यान रखें, आज चोट लगने की सम्भावना है।
उपाय- शिवलिंग पर गुलाब के फूल अर्पित करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News