आज का राशिफल 24 मार्च, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 07:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मन-मुटाव की स्थिति बनेगी। साझेदारी के व्यापार में गलतफहमी को शीघ्र दूर करने की कोशिश करें अन्यथा छोटी सी बात बड़ा रूप धारण कर सकती है।
उपाय- भूरी चींटियों को आटा दें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अधिक व्यस्तता मानसिक और शारीरिक रूप से थकान का कारण बनेगी। कुछ बेकार के सामान की खरीदारी में पैसा बर्बाद करेंगे। पुराने मित्र से बहुत दिनों बाद मुलाकात होगी।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आय के नए स्रोत मिलेंगे, जिनसे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सामाजिक स्थानों में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। संतान से कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। विद्यार्थियों को मीडिया के माध्यम से शिक्षा सम्बन्धी कोई जरूरी सूचना मिलेगी।
उपाय- बेसन के हलवे का सेवन करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। जीवनसाथी के साथ ऑनलाइन शॉपिंग में आज के दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे। पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल दिखाई देगा। बच्चे कंप्यूटर से सम्बंधित कोई नयी शिक्षा को सीखने की इच्छा ज़ाहिर करेंगे।
उपाय- काले और नीले रंग से परहेज करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज अपने आत्मविश्वास से रुके कामों को पूरा करने में सफलता मिलेगी। किसी कारण कोई महत्वपूर्ण यात्रा स्थगित करनी पड़ेगी। कारोबार में उचित समय पर अच्छे निर्णय लेने से लाभ मिलेगा।
उपाय- दुर्गा मंदिर में हरे रंग की चूड़ियां अर्पित करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। रचनात्मक कार्यों में रूचि बढ़ेगी। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। अविवाहित व्यक्तियों के जीवन में प्रेम संबंध दस्तक देंगे। संतान की गतिविधियों पर नज़र रखने की आवश्यकता है। आज किसी से व्यर्थ की बहसबाजी न करें।
उपाय- गाय को गुड़ खिलाएं।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। युवा वर्ग अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर उत्साहित नज़र आयेंगे। संतान के स्कूल में एडमिशन को लेकर चिंतित होंगे। बाहर के खानपान के कारण एसिडिटी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- केले का दान करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। सोच-समझ कर आज प्रॉपर्टी में निवेश किया जा सकता है। कार्यक्षेत्र में कुछ दिनों से चल रही परेशानियों का हल निकाल पाने में सफलता मिलेगी। किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचें और गैर क़ानूनी काम से दूर रहें।
उपाय- काली उड़द की दाल मंदिर में दान करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी महिला कर्मचारी से विवाद हो सकता है। आज किसी भी तरह के निवेश को करने से बचें। कार्यक्षेत्र में अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी।
उपाय- शिवलिंग पर गुलाब के फूल अर्पित करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News