Ank Jyotish 2025: मूलांक 5 वालों के लिए यह है 2025 की खास भविष्यवाणी
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 08:08 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Ank Jyotish 2025: 2025 मूलांक 5 वालों के लिए कैसा रहने वाला है ? कैसी रहेगी लव लाइफ ? कैसा रहेगा करियर? कैसा रहेगा बिजनेस और कैसी रहेगी आपकी हेल्थ ? इन 4 चीजों पर फोकस करते हुए यह भविष्यफल तैयार की गई है। अगर आपका मूलांक 5 है तो यह वीडियो आपके लिए है। जो अंक ज्योतिष यानी न्यूमैरोलॉजी पर विश्वास रखते हैं और जिनका मूलांक 5 है तो फिर खास तौर पर यह पोस्ट उनके लिए है।
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 होता है और मूलांक 5 के स्वामी बुध ग्रह हैं । जिन्हें हमारे नवग्रह में राजकुमार कहा जाता है और जिन्हें हमारी बुद्धि, विवेक, वाणी, कम्युनिकेशन स्किल, सेंस ऑफ ह्यूमर और बिजनेस का कारक भी माना जाता है। मूलांक 5 वाले बहुत इंटेलिजेंट होते हैं। अच्छे रणनीतिकार भी होते हैं। इनके दिमाग में हमेशा नई-नई योजनाएं आकार लेती रहती हैं। ये लोग बहुत कुशल डिप्लोमेट भी होते हैं। अच्छे वक्ता होते हैं। कुशल वकील होते हैं। अच्छे शिक्षक होते हैं और अच्छे एस्ट्रोलॉजर भी होते हैं। मूलांक 5 वाले लोग बहुत ही प्रैक्टिकल भी होते हैं।
मूलांक 5 वाले बुध के प्रभाव के कारण हाजिर जवाब होते हैं। विनोदी स्वभाव के भी होते हैं यानी इनमें सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा होता है। तीव्र बुद्धि वाले होते हैं और हर चीज को अपने हिसाब से सोचते हैं।
साल 2025 मूलांक 5 वालों के लिए करियर, आर्थिक स्थिति, बिजनेस, सेहत और लव लाइफ के मामले में काफी कुछ खास लेकर आ रहा है।
सबसे पहले तो करियर की बात करते हैं साल 2025 मूलांक 5 वालों के करियर के लिए उन्नति और नए अवसरों का साल है। यदि आप नौकरी में हैं, तो प्रमोशन या नई जिम्मेदारियां मिलने के योग बन रहे हैं। बुध ग्रह की कृपा से आप अपने संचार कौशल और रणनीतिक सोच के जरिए अपने वरिष्ठों को प्रभावित करेंगे। वहीं जो लोग सरकारी क्षेत्र में हैं, उनके लिए यह साल विशेष लाभकारी रहेगा। देवगुरु बृहस्पति, शनि देव, शुक्र, बुध और सूर्य यह सभी ग्रह आपके करियर में आगे बढ़ाने के शानदार मौके देंगे और आप पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे। आपकी तरक्की से आपके विरोधी भी हैरान रह जाएंगे। आपकी प्रतिभा का डंका बजेगा और हुनर की तारीफ होगी।
आर्थिक स्थिति की बात करें तो साल 2025 मूलांक 5 वालों के लिए काफी प्रोग्रेस लेकर आ रहा है और आर्थिक स्थिति में भी लगातार इनकम के नए साधन बनेंगे और बचत करने में भी आप कामयाब रहेंगे यानी आपका बैंक बैलेंस भी तगड़ा रहेगा।
इन्वेस्टमेंट करने के लिए यह वर्ष अनुकूल है, विशेषकर यदि आप संपत्ति या शेयर बाजार में निवेश की योजना बना रहे हैं। तो इसमें आपको काफी फायदा भविष्य में होने वाला है।
बिजनेस की बात करें तो मूलांक 5 वाले बिजनेसमैन के लिए यह साल नई ऊंचाइयों पर जाने का है। बुध के प्रभाव से आपका व्यावसायिक कौशल बेहतर होगा और आप नए साझेदारियां करने में सफल होंगे। जो लोग विदेशी व्यापार में हैं, उनके लिए अप्रत्याशित लाभ के संकेत हैं। जो लोग इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का काम करते हैं, शेयर मार्केट का काम करते हैं, रियल स्टेट में काम करते हैं, प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, उनकी चांदी होने वाली है।
अब सेहत की बात भी कर लेते हैं क्योंकि कहा जाता है कि हेल्थ इज वेल्थ। अगर सेहत अच्छी है तो सब अच्छा है। स्वास्थ्य के मामले में 2025 आपको छोटी-छोटी परेशानियों को नज़रअंदाज न करने की सलाह देता है। मानसिक तनाव को दूर करने के लिए ध्यान और योग को अपनाएं। पेट और त्वचा से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं इसलिए खानपान का विशेष ध्यान रखें।
लव लाइफ की बात करें तो प्रेम और संबंधों के लिहाज से 2025 मूलांक 5 वालों के लिए अनुकूल है। यदि आप अविवाहित हैं तो इस साल आपके जीवन में कोई खास व्यक्ति आ सकता है। विवाहित जातकों के लिए यह साल संबंधों में मधुरता और आपसी समझ बढ़ाने का रहेगा। अपने साथी के साथ बेहतर वक्त बिताएंगे और आपसी अंडरस्टैंडिंग और मजबूत होगी। जीवन में रोमांस के मौके मिलेंगे और प्रेम भी दस्तक देगा यानी इस साल आपका मूड रोमांटिक भी रहेगा और थोड़ा शायराना भी रहेगा।
साल 2025 मूलांक 5 वालों के लिए एक नई शुरुआत और उपलब्धियों का वर्ष रहेगा। बुध ग्रह का प्रभाव आपकी बुद्धिमानी और संचार कौशल को और मजबूत करेगा। करियर में तरक्की, आर्थिक उन्नति और प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता—ये सब आपके जीवन को बेहतर बनाएंगे। बस ध्यान रखें कि अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें।
गुरमीत बेदी
9418033344