Ananthapadmanabha Temple: मुस्लिम को मंदिर में केले की आपूर्ति का ठेका देने पर विवाद

punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2022 - 09:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मैंगलुरु: कर्नाटक के कुडुपु शहर के अनंतपद्मनाभ मंदिर में एक मुस्लिम व्यापारी को केले की आपूर्ति का ठेका देने का मामला सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। मंदिर प्रशासन ने सबसे कम बोली लगाने वाले ठेकेदार को एक जुलाई 2021 से 30 जून 2022 तक के लिए मंदिर में विभिन्न सेवाओं और कार्यक्रमों के लिए नियमित आधार पर केले की आपूर्ति करने का ठेका दिया था। 

यह जानकारी हाल ही में सामने आने के बाद इस पर विवाद खड़ा हो गया है और दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। हाल ही में कार्यभार संभालने वाले मंदिर के कार्यकारी अधिकारी जगदीश ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि 30 जून के बाद जब वर्तमान अनुबंध समाप्त हो जाएगा तो इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा।  

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News