अमरनाथ यात्रा : छठे जत्थे में 5725 यात्री 238 वाहनों में रवाना

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2024 - 08:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जम्मू (स.ह.): अमरनाथ धाम स्थित बर्फानी बाबा के दर्शनों को लेकर देश भर के भक्त लालायित हैं। तत्काल पंजीकरण करवाने के लिए भक्तों की रोजाना भीड़ उमड़ रही है। जम्मू से बुधवार को भगवती नगर स्थित यात्री निवास से 5725 यात्री 238 वाहनों में सवार होकर बालटाल एवं पहलगाम मार्ग से पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए रवाना हुए।

Masik Shivratri 2024: आज इस तरह करें महादेव की पूजा, वैवाहिक जीवन पर नहीं आएगी कोई आंच

आज का राशिफल 4 जुलाई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 4 जुलाई - दिल चीज़ क्या है आप मेरी जान लीजिए

Masik Shivratri: आज है आषाढ़ माह की मासिक शिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Tarot Card Rashifal (4th july): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का पंचांग- 4 जुलाई, 2024

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

अभी तक एक लाख के करीब श्रद्धालु बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं। जिन श्रद्धालुओं ने पहले से पंजीकरण करवाया हुआ है और जिस दिन उनके दर्शनों की तिथि है, उसके अनुसार उन्हें के.वाई.सी. के बाद सीधे आर.एफ.आई.डी. कार्ड देकर यात्री निवास भेजा जा रहा है।

बिना पंजीकरण जम्मू पहुंच रहे श्रद्धालुओं का सरस्वती धाम और वैष्णवी धाम में टोकन देकर पंजीकरण किया जा रहा है। भारी संख्या में पंजीकरण के लिए श्रद्धालु रेलवे स्टेशन और बाहू प्लाजा क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। बुधवार को जम्मू से छठा जत्था अमरनाथ के लिए रवाना हुआ। 

बालटाल मार्ग से यात्रा के लिए 2514 श्रद्धालु रवाना हुए जिनमें 1830 पुरुष, 599 महिलाएं, 15 बच्चे, 69 साधु व 1 साध्वी शामिल थी। इसी तरह पहलगाम मार्ग से दर्शनों के लिए 3211 यात्री जिनमें 2651 पुरुष, 435 महिलाएं, 10 बच्चे, 104 साधु व 11 साध्वियां शामिल हैं। ये सभी छोटे-बड़े 238 वाहनों में सवार होकर बालटाल एवं पहलगाम मार्ग के लिए कड़ी सुरक्षा में रवाना हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News