Amarnath Yatra 2024: केंद्र सरकार ने श्री अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए दूरसंचार अवसंरचना का किया विस्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2024 - 08:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जैतो (पराशर): दूरसंचार विभाग (डी.ओ.टी.) ने श्री अमरनाथ जी यात्रा 2024 पर जाने वाले र्तीथयात्रियों को निर्बाध मोबाइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित कराने के  लिए दूरसंचार बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण विस्‍तार की घोषणा की है। 

Vinayak Chaturthi ke Upay: विनायक चतुर्थी पर करें यह उपाय, हर कार्य में मिलेगी सफलता

Chaturmas: चातुर्मास में इन 4 राशियों पर श्री हरि की बनी रहेगी खास कृपा, सुख-सुविधाओं में होगी वृद्धि

आज का पंचांग- 9 जुलाई, 2024

विभाग ने एयरटेल, बी.एस.एन. एल. और रिलायंस जियो सहित प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टी.एस.पी.) के सहयोग से यात्रा मार्गों पर लगातार कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए बुनियादी ढांचे का उन्नयन किया है। यात्रा मार्गों पर कुल 31 नई साइटें स्थापित की गई हैं और इस तरह इनकी कुल संख्‍या 2024 में बढ़कर 82 हो गई है जबकि 2023 में इनकी संख्या 51 थी। इसका उद्देश्य र्तीथ यात्रियों और जनता को निर्बाध मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्‍ध कराना है।

लखनपुर से काजीगुंड और काजीगुंड से पहलगाम और बालटाल तक के मार्ग पर र्तीथ यात्रियों और जनता के लिए विभिन्‍न स्थानों पर 2जी, 3जी और 4जी तकनीक पूरी तरह उपलब्ध कराई गई है और कई जगहों पर 5जी तकनीक भी उपलब्‍ध कराई गई है।यात्रियों की सुविधा के लिए अन्य स्थानों के अलावा कई जगह सिम वितरण केंद्र भी खोले गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News