Amarnath Yatra 2023: बालटाल व चंदनवाड़ी में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल स्थापित, 24 घंटे 7 दिन रहेंगे चालू
punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 08:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): जम्मू-कश्मीर के बालटाल और चंदनवाड़ी से होकर जाने वाले 2 मार्गों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आर्थिक सहयोग से 100 बिस्तरों वाले 2 अस्पतालों की स्थापना की गई है जिसे रक्षा विकास एवं अनुसंधान संगठन (डी.आर.डी.ओ.) ने विकसित किया है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
इन अस्पतालों में लैब सुविधाएं, रेडियो डायग्नोसिस, स्त्री रोग, आई.सी.यू., हाइपरबेरिक ऑक्सीजन चैम्बर सहित निदान और उपचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही अमरनाथ यात्रा के लिए तैनात कर्मचारियों को आवासीय सुविधा भी यहीं उपलब्ध कराई जाएगी। ये दोनों अस्पताल एक स्वतंत्र ट्रोमा यूनिट के साथ चौबीसों घंटे कार्यरत रहेंगे जिसे विशेषज्ञ डाक्टर संचालित करेंगे।
यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं और पर्याप्त गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बाबत मंगलवार को एक समीक्षा बैठक के बाद दी।