यू.ए.ई. में हिंदू मंदिर बनने से कट्टरपंथी आग बबूला, बोले- प्रलय आएगा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2024 - 07:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Abu Dhabi: यू.ए.ई. में बी.ए.पी.एस. हिंदू मंदिर के बनने से कट्टरपंथी आग बबूला हैं और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

जक्श नाम के यूजर ने लिखा है- ‘अरब देशों में मूर्ति पूजा...यह प्रलय का दूसरा मानवीय रूप है।’

गुमराह 123 ने लिखा- ‘वे मस्जिदों को तोड़ रहे हैं और आप उनके लिए मंदिरों का निर्माण कर रहे हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए जिन्होंने इस मंदिर को बनाने के लिए अनुमति दी और फंडिंग की।’ मिसिज आशिक 87101 लिखती है- ‘तो इसलिए मुस्लिम नेताओं की ओर से अर्जेंटीना के उस नेता पर कोई बयान नहीं आया जिसने अल अक्सा मस्जिद को गिराने पर अपना विचार रखा था। ये मुस्लिम अरब के नेता शैतान की पूजा करने वाले और यहूदी समर्थक दज्जाल समूह के हैं।

2 आहत 2 ने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा -‘अबूधाबी में हिंदू मंदिर के उद्घाटन के लिए वहां के शासक को शुभकामनाएं। अब हिंदू कट्टरपंथियों को भी अपना बड़ा दिल दिखाना चाहिए और कट्टरता से बाहर निकलना चाहिए। मस्जिदों को अब नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।’


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News