आज का पंचांग- 10 जून, 2023
punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 08:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
10 जून 2023, शनिवार आषाढ़ कृष्ण तिथि सप्तमी (दोपहर 2.02 तक) तथा तदोपरांत तिथि अष्टमी
विक्रमी सम्वत् : 2080, ज्येष्ठ प्रविष्टे 27, राष्ट्रीय शक सम्वत् : 1945, दिनांक : 20 (ज्येष्ठ), हिजरी साल 1444, महीना जिल्काद, तारीख : 20, सूर्योदय : प्रात: 5.27 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.27 बजे (जालंधर टाइम), नक्षत्र : शतभिषा (बाद दोपहर 3.39 तक) तथा तदोपरांत पूर्वा भाद्रपद, योग : विष्कुंभ (दोपहर 12.49 तक) तथा तदोपरांत योग प्रीति, चंद्रमा : कुंभ राशि पर (पूरा दिन-रात), पंचक लगी रहेगी (पूरा दिन-रात)। दिशा शूल : पूर्व एवं ईशान दिशा के लिए, राहू काल : प्रात: नौ से साढ़े दस बजे तक।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति:-
सूर्य वृष में
चन्द्रमा कुंभ में
मंगल कर्क में
बुध वृष में
गुरु मेष में
शुक्र कर्क में
शनि कुंभ में
राहू मेष में
केतु तुला में
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

भाद्रपद महीने की पूर्णिमा पर बन रहा है खास संयोग, ये उपाय करने से पितरों को मिलेगी मुक्ति

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर