आज का पंचांग- 23 फरवरी, 2023
punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 07:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
फाल्गुन शुक्ल तिथि चतुर्थी (23-24 मध्य रात 3.25 तक) तथा तदोपरांत तिथि पंचमी।
विक्रमी सम्वत् : 2079, फाल्गुन प्रविष्टे 11, राष्ट्रीय शक सम्वत् : 1944, दिनांक : 4 (फाल्गुन), हिजरी साल 1444, महीना शब्बान, तारीख : 2, सूर्योदय : प्रात: 7.06 बजे, सूर्यास्त : सायं 6.17 बजे (जालंधर टाइम), नक्षत्र : रेवती (23-24 मध्य रात 3.44 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र अश्विनी, योग : शुभ (रात 8.57 तक) तथा तदोपरांत योग शुक्ल,चंद्रमा : मीन राशि पर (23-24 मध्य रात 3.44 तक) तथा तदोपरांत मेष राशि पर प्रवेश करेगा, पंचक रहेगी (23-24 मध्य रात 3.44 तक), 23-24 मध्य रात 3.44 तक जन्मे बच्चे को रेवती नक्षत्र की तथा उसके बाद आश्विनी नक्षत्र की पूजा लगेगी, भद्रा रहेगी (बाद दोपहर 3.25 से लेकर 23-24 मध्य रात 3.25 तक), दिशा शूल: दक्षिण एवं आग्नेय दिशा के लिए, राहू काल: दोपहर डेढ़ से तीन बजे तक। पर्व, दिवस तथा त्यौहार : अविघ्नकर व्रत।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति:-
सूर्य कुंभ में
चन्द्रमा मीन में
मंगल वृष में
बुध मकर में
गुरु मीन में
शुक्र मीन में
शनि कुंभ में
राहू मेष में
केतु तुला में
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

बालासोर मेडिकल कॉलेज पहुंची झारखंड की डाॅक्टरों की टीम, राज्य के 1 दर्जन से अधिक घायलों को देगी उचित इलाज

सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये खास चीजें, भर जाएगी आपकी खुशियों से झोली

बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम