Nalbari : असम का एक ऐसा गांव जहां रहता है सिर्फ एक परिवार
punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 10:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नलबाड़ी : असम के नलबाड़ी जिले का बरधनारा गांव लगभग वीरान हो गया है जहां अब केवल एक परिवार ही रहता है। कुछ साल पहले राज्य के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने गांव की ओर जाने वाली सड़क का उद्घाटन किया था। पिछली शताब्दी में यह एक समृद्ध गांव हुआ करता था, लेकिन 2011 की जनगणना में यहां केवल 16 लोग ही बचे थे। उचित सड़क की कमी के कारण नंबर-2 बरधनारा गांव में अब केवल 5 सदस्यों वाला एक ही परिवार बचा है। बिमल डेका, उनकी पत्नी अनिमा और उनके 3 बच्चे-नरेन, दीपाली और सेउती मुख्यालय शहर नलबाड़ी से लगभग 12 कि.मी. दूर घोगरापारा क्षेत्र के इस गांव के निवासी हैं।
दीपाली ने कहा, ‘‘मानसून के दौरान हम नाव से यात्रा करते हैं।’’ अनिमा अपने बच्चों को स्कूल-कॉलेज से लाने तथा पहुंचाने के लिए नाव चलाती हैं, लेकिन कठिन परिस्थितियों के बावजूद परिवार ने तीनों बच्चों के लिए उचित शिक्षा सुनिश्चित की है।