महाराष्ट्र में जन्माष्टमी का प्रसाद खाने के बाद 26 लोग बीमार

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 01:33 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
औरंगाबाद (प.स.): महाराष्ट्र के परभणी जिले में जन्माष्टमी का प्रसाद खाने के बाद 26 मजदूर बीमार हो गए। ऐसा संदेह है कि संबंधित प्रसाद के विषाक्त होने के कारण यह घटना हुई। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की इस घटना में प्रभावित हुए सभी लोग खतरे से बाहर हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने उस निजी अस्पताल से संपर्क किया है जहां मजदूरों को उपचार के लिए ले जाया गया था। 
PunjabKesari, Janmashtami 2020, Janmashtami, Krishna Janmashtami, Sri Krishna Janmashtami 2020, Lord Shri Krishna
संपर्क किए जाने पर सोनपेठ के पास स्थित अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि दिघोल गांव से ताल्लुक रखने वाले मजदूरों को प्रसाद खाने के बाद उल्टी होने लगी थी। 
PunjabKesari, Janmashtami 2020, Janmashtami, Krishna Janmashtami, Sri Krishna Janmashtami 2020, Lord Shri Krishna
बता दें इस बार देश भर में कोरोना संक्रमण के चलते जन्माष्टम के अवसर पर अपने घरों में रहकर की श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की। इतना ही नहीं बल्कि इस बार श्री कृष्ण के जन्म होते ही यानि अष्टमी तिथि की रात्रि 12 बजे के बाद कान्हा का दूध से अभिषेक भी अपने घरों में रहकर टीवी पर देखा और इसे संपन्न भी किया। 
PunjabKesari, Janmashtami 2020, Janmashtami, Krishna Janmashtami, Sri Krishna Janmashtami 2020, Lord Shri Krishna


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News