साल 2020 मूलांक 5 वालों के जीवन में मचाएगा धमाल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2019 - 01:56 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अंक ज्योतिष में मूलांक का अधिक महत्व है। ज्योतिष विद्वानों का मानना है कि इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने भाग्य के बारे में जान सकता है। आज हम आपको बताने वाले हैं मूलांक 5 के जातकों के बारे में कि आने वाला नया साल यानि 2020 इनके लिए कैसा रहने वाला है। जिसमें हम आपको बताएंगे इनके करियर से लेकर इनकी लव-लाइफ के बारे में। तो आइए जानते हैं मूलांक 5 वालों को 2020 क्या देगा अच्छे या बुरे प्रभाव। इसके अलावा मूलांक 4 वाले अपने बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

करियर की दृष्टि से-
इस राशि वालों के लिए फेवरेबल प्रोफेशन गवर्नमेंट ऑफिशियल, साइंटिस्ट, लॉयर, प्रोफेसर, इंजीनियर का है। बता दें कि ऐसे लोग दार्शनिक होते हैं। लिट्रेचर एंड फाइन आर्ट्स में ये ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं। क्रिकेट में अपना करियर संवार सकते हैंआप इनोवेटिव आइडियास पर भी काम कर सकते हैं। बिज़नेस में बड़े डिसीज़न या नई प्लानिंग साल के अंतिम महीनों नवंबर या दिसंबर में करें। सफलता ज़रूर मिलेगी। इसी दौरान आपको काम के सिलसिले में विदेश जाने के मौके भी मिल सकते हैं।
फिटनेस की दृष्टि से-
साल के पहले तीन महीने सामान्य रहेंगे लेकिन आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है। इस समय अपने दाएं कंधे का विशेष ध्यान दें। मौसम में बदलाव से भी आपकी हेल्थ प्रभावित हो सकती है। जिन लोगों को डायबिटीज़ की समस्या है उन्हें इस समय अपने ऊपर पूरा ध्यान रखना चाहिए। इस वर्ष स्वास्थ्य समस्याओं से मुक्ति के लिए निम्न सूर्य मंत्रों का जाप करना हितकारी रहेगा।

सूर्य मंत्र
ॐ घृणि सूर्याय नम: और ॐ ह्राँ ह्रीँ ह्रौँ स: सूर्याय नम:
लव-लाइफ के लिए-
यह समय कई प्रकार की स्थितियों को देने वाला है इस स्थिति में आप प्रेम संबंधों में विचारशील बने रहेंगे। आप किसी के प्रेम पाश में बंधे रहने की चाह रखेंगे। प्यार और नए रिश्ते बनाने के लिहाज़ से जून का महीना काफ़ी अच्छा रह सकता है। साल के आखिरी तीन महीने प्रेम संबंधों के लिए बहुत ही शुभ परिणाम देने वाले हो सकते हैं ।
स्टडी की दृष्टि से-
विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष अनुकूल है। आपका मन पढ़ाई की ओर लगा रहेगा। आपको अपने कलात्मक गुणों को निखारने का भी मौका मिल सकता है। बेकार के गुस्से से बचें और शांत रूप से सभी बातों को समझने की कोशिश करें वरना पढ़ाई प्रभावित हो सकती है। साल के अंत तक विद्यार्थी वर्ग को कोई गुड न्यूज़ मिलेगी।

स्पशेल उपाय-
संभव हो तो हर रविवार सुबह के समय स्नानादि करने के बाद आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें। या हो सके तो आप रविवार के दिन खाने में नमक का त्याग करें। इससे आपको घर-परिवार और वर्कप्लेस पर लाभ मिलेगा साथ ही यश की प्राप्ति होगी।
