Delhi Crime: दिल्ली में स्टूडेंट्स का ''गैंगवार'', 12वीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 02:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला इलाके में दो गुटों के बीच हुए झगड़े में 12वीं कक्षा के एक छात्र की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 वर्षीय छात्र ओखला फेज़-2 के जेजे कैंप का निवासी था और कालकाजी स्कूल में पढ़ता था। 

पुलिस के अनुसार, हंसराज सेठी पार्क के पास छात्रों के दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें कथित तौर पर एक लड़के के सीने पर चाकू से वार किए गए। उसे पूर्णिमा सेठी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। भारतीय दंड विधान की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अपराधियों का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Related News

Recommended News