मानवता हुई शर्मसार, पोते ने दादी को बैट और चप्पलों से पीटा, वायरल हुआ VIDEO

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 07:46 PM (IST)

छत्तीसगढ़ : आज समाज से इंसानियत धीरे- धीरे खत्म होते दिख रहा है। हम इसे यह भी कह सकते हैं कि समाज के लोग शिक्षित तो हो रहे हैं पर वह संस्कार को भूलते जा रहे है। आज का समाज अपना विवेक खोते जा रहा है। हमें अक्सर यह सुनने का मिलता है कि कहीं पत्नी, पति, बच्चा या बूढ़े माता- पिता पर अत्याचार किया जा रहा है। आज कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यह देखा जा रहा है कि एक पोता सारी मर्यादाओं को भूलकर अपनी बूढ़ी दादी को बेरहमी से पीट रहा है। 

यह भी पढ़ें-  iPhone को चार्जिंग पर लगाकर सोना महिला को पड़ा भारी, बम की तरह फटा... कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां

In a deeply unsettling incident from #Raipur, #Chhattisgarh, a video has surfaced showing a young man allegedly assaulting his elderly grandmother with a bat, sparking outrage and concern across social media.

The video captures a distressing scene where a young man, reportedly… pic.twitter.com/T9zcV5IKJp

— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) November 6, 2024

दरअसल, यह वीडियो छत्तीसगढ़ के बस्ती थाना क्षेत्र के अमरपुरी इलाके का है, जहां एक पोता अपनी बुजुर्ग दादी को पीट रहा है। उस पोते ने यह भी नहीं सोचा की ये मेरी दादी है। एक बुजुर्ग महिला है। इन्होंने ही मेरा लालन-पालन किया है। अपने हाथों से खिलाकर बड़ा किया। उसने यह भी नहीं सोचा कि जब उसका जन्म हुआ होगा तो यही दादी उसके जन्म होने पर कितनी खुश होगी। वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे वह बेरहमी से अपनी दादी को पीट रहा है।

यह भी पढ़ें- Manipur Violence : दुष्कर्म के बाद शरीर में ठोकी कीलें, फिर जिंदा जलाया... मणिपुर में 3 बच्चों की मां के साथ बर्बरता

 

शख्स अपनी बूढ़ी दादी को पीटने के लिए चप्पल और बल्ले का इस्तेमाल कर रहा है। वह बुजुर्ग दादी को पिटने के बाद गुस्से में उन्हें चेताते हुए घर के अंदर जा रहा है। वहीं इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शख्स अपने परिवार के साथ घर से फरार हो गया है। वहीं जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। लोग इस वीडियो को देखकर गुस्सा हो रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News