सास करे परेशान तो करें यह खास काम, मुट्ठी में होगा ससुराल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2016 - 11:24 AM (IST)

ज्योतिष शास्त्र में जीवन साथी के साथ-साथ विवाह के बाद जुड़ने वाले रिश्तों का भी आकलन किया जाता है। किसी भी कुण्डली के सातवें भाव से जीवनसाथी को देखा जाता है और कुण्डली के दसवें भाव से सास और उनके साथ संबंध देखे जाते हैं। कुण्डली के दसवें भाव पर पड़ने वाले प्रभाव पर ग्रहों की दृष्टियां सास और ससुराल से संबंध को उजागर करती हैं। कुछ छोटे छोटे उपाय करके हम सास और ससुराल से संबंधों में सुधार ला सकते हैं। 

टैरो कार्ड भविष्यफल: मन में चल रही है जिज्ञासा, चुटकियों में पाएं हल

*  लाल किताब अनुसार कुण्डली का दसवां स्थान मंगल का पक्का स्थान होता है। सास से संबंध सुधारने के लिए माता गौरी पर सिंदूर चढ़ाकर सास को भेंट करें। 

* सास अगर बेवजह डांटती या टोकती हो तो सास को सुनहरी जरी लगी लाल साड़ी भेंट करें। 

* सास से झगड़ा समाप्त करने के लिए शहद की बोतल में सास की छोटी सी फोटो डाल कर घर की दक्षिण दिशा में छुपा कर रख लें।

* सास को सखी बनाने के लिए 12 लाल और 12 हरी कांच की चूड़ियां भेंट करें।

* सास से झगड़ा खत्म करने के लिए भोज पत्र पर सास का नाम लिखकर शहद में डूबा कर पीपल के नीचे गाढ़ दें। 

* आप सास की आंखों में खटकती हैं तो सास को चांदी की डिब्बी में काजल भेंट करें। 

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: 
kamal.nandlal@gmail.com 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News