अपने नए जन्म को उत्तम बनाने के लिए कुछ बातों का रखें ध्यान, न करें ये गल‌त‌ियां

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2015 - 01:47 PM (IST)

सनातन धर्म के पुराणों में मानव कल्याण से संबंधित बहुत सारे उपाय बताए गए हैं। जिन्हें अपने जीवन में अपनाकर सुख-शांत‌ि से जीवन व्यतित किया जा सकता है। 

शास्‍त्रों के अनुसार हर सुबह मानव जीवन का एक नया जन्म होता है और हर रात नींद के आगोश में जाते ही उसकी मृत्यु। अपना नया जन्म यानि सुबह को उत्तम बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें और कभी ये गल‌त‌ियां न करें।
 
* सुबह हर्षित और प्रफूल्लित होकर उठें। अपने मन में नकारात्मक विचारों को न आने दें अन्यथा आपका सारा दिन अशांत और बेचैन रहेगा। संभोग, विहार करना तो दूर मन में इसकी इच्छा भी न आने दें। इससे तन और मन को हान‌ि उठानी पड़ती है।
 
* सुबह आंखे खोलते ही आइना न देखें। सबसे पहले अपनी हथेली को देखकर प्रणाम करें फिर भगवान का चित्रपट देखकर मन ही मन उनका ध्यान करें।
 
* सुबह घर के दरवाजे पर कोई जरूरतमंद अथवा भीखारी आ जाए तो उसे निराश करके न भेजें। कोशिश करें उसे उसकी इच्छा के अनुरूप वस्तु दे दें।
 
* किसी भी बात पर गुस्सा न करें, शांति से काम लें और परेशानियों को अपने पर हावी न होने दें। 
 
* बड़े-बुजुर्गों का चरण स्पर्श करें।
 
* सुबह-सुबह घर के क‌िसी भी सदस्य से व‌िवाद न करें। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News