RBI New Rule: अब लॉक हो सकता है आपका Smartphone! जानें क्यों मची इस खबर से सनसनी

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 11:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जल्द ही लोन पर लिए गए मोबाइल फोन को लॉक करने की मंजूरी मिल सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार RBI इस सुविधा को लोन देने वाली कंपनियों को देने पर विचार कर रहा है। बढ़ती हुई लोन डिफॉल्ट की घटनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर दी बधाई

 

क्यों हो रहा है यह बदलाव?

भारत में एक बड़ी संख्या में लोग छोटे-छोटे लोन लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदते हैं, जिसमें स्मार्टफोन भी शामिल हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में एक तिहाई ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स को छोटे लोन पर खरीदते हैं। ग्राहकों द्वारा लोन न चुकाने पर कंपनियों को नुक्सान होता है। पहले भी कई कंपनियां फोन को लॉक करने के लिए एक ऐप का इस्तेमाल करती थीं, लेकिन पिछले साल RBI ने इस पर रोक लगा दी थी। अब RBI इस प्रक्रिया को दोबारा मंजूरी देने पर विचार कर रहा है, लेकिन कुछ सख्त नियमों और गाइडलाइंस के साथ।

PunjabKesari

कैसे काम करेगा यह सिस्टम?

इसके लिए बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFC) एक खास ऐप का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह ऐप फोन खरीदते समय ही ग्राहक के मोबाइल में इंस्टॉल किया जाएगा। गूगल डिवाइस लॉक कंट्रोलर या सैमसंग फाइनेंस+ (सैमसंग यूजर्स के लिए) जैसे ऐप्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ग्राहकों की data privacy को पूरी तरह सुरक्षित रखा जाएगा। लेंडर्स को ग्राहकों के किसी भी व्यक्तिगत डेटा तक पहुंचने की अनुमति नहीं होगी। फोन को तभी लॉक किया जाएगा जब ग्राहक लोन की किश्तें नहीं चुकाएंगे। यह प्रक्रिया लोन देने वाली कंपनियों को अपने पैसे वसूलने में मदद करेगी। साथ ही ग्राहकों को समय पर भुगतान करने के लिए प्रोत्साहित भी करेगी।

RBI की नई गाइडलाइन्स

RBI एक ऐसा प्लान तैयार कर रहा है जिससे लेंडर्स लोन रिकवर कर सकेंगे। साथ ही ग्राहकों के डेटा की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके। इस पर अभी तक RBI ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में इससे संबंधित गाइडलाइन्स जारी की जा सकती हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News