इस बल्लेबाज ने बनाया था क्रिकेट इतिहास का पहला रन

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2016 - 07:18 PM (IST)

नई दिल्ली: क्रिकेट का उदय इंग्लैंड में हुआ था लेकिन धीरे धीरे कई देशों में लोगों के बीच क्रिकेट का जुनून देखने को मिलने लगा। पहला क्रिकेट टेस्ट मैच 15 मार्च 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। चार्ल्स बैनरमैन ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग करने के लिए उतरे थे।

चार्ल्स बैनरमैन ने क्रिकेट में फेंकी गई पहली गेंद का सामना किया था। अपनी पहली पारी के दौरान बैनरमैन ने 166 रन बनाए थे। इस मैच दौरान अंपायर ने अपनी सुरक्षा के लिए हेल्मेट का इस्तेमाल किया था। यह टेस्ट मैच 4 दिन के लिए खेला गया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से जीत दर्ज की थी। ये इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी टीम की पहली जीत थी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News