एक बार फिर गरजा शुभमन गिल का बल्ला, दोहरे शतक के बाद दूसरी पारी में भी ठोका शतक, बने एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 08:35 PM (IST)

National Desk : भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल इस वक्त ज़बरदस्त फॉर्म में हैं और इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो अब तक सिर्फ कुछ दिग्गज ही कर पाए हैं। पहले उन्होंने पहली पारी में शानदार 269 रन की मैराथन पारी खेली, फिर दूसरी पारी में भी 129 गेंदों में शतक ठोक दिया। इस शतक के साथ गिल ने सुनील गावस्कर के उस अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जब एक ही टेस्ट मैच में एक खिलाड़ी ने दोहरा शतक और शतक दोनों जड़े हों। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ शुभमन गिल सिर्फ दो टेस्ट मैचों में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस सीरीज में उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 9 चौके और 3 छक्कों से सजी इस दूसरी पारी की शतकीय पारी ने गिल को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।

इसमें कोई शक नहीं कि शुभमन गिल मौजूदा समय में भारतीय टेस्ट क्रिकेट के नए पोस्टर ब्वॉय बन चुके हैं। गिल की यह पारी न सिर्फ भारत के लिए अहम साबित हुई, बल्कि उन्होंने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे वर्तमान समय में भारत के सबसे भरोसेमंद और आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं।

सिर्फ तीन भारतीय कप्तान जो टेस्ट की दोनों पारियों में लगा चुके हैं शतक:
सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 1978

विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2014

शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News