संजय गुप्ता बने निसान इंडिया के विपणन उपाध्यक्ष
punjabkesari.in Friday, Dec 18, 2015 - 01:47 PM (IST)

मुंबई: वाहन बनाने वाली कंपनी निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने संजय गुप्ता को उपाध्यक्ष(विपणन) नियुक्त करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज बताया कि श्री गुप्ता की नियुक्ति 21 दिसंबर से मान्य होगी। वह उत्पादों की विपणन रणनीतियां और कीमत तय करने तथा प्रचार-प्रसार के लिए जिमेदार होंगे।
श्री गुप्ता के पास वाहन एवं इंजीनियरिंग उद्योग में दो दशक से अधिक समय से काम करने का अनुभव है तथा उन्होंने इस क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों ह्युंडई मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, टोयोटा क्रिलोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड तथा होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर प्राइवेट लिमिटेड में भी काम किया हुआ है।