LIC ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक ही दिन में बेचीं 5.88 लाख से ज्यादा बीमा पॉलिसी

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 04:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने जीवन बीमा उद्योग में एक नया इतिहास रचते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी ने 20 जनवरी 2025 को एक ही दिन में सबसे अधिक जीवन बीमा पॉलिसियां बेचने का रिकॉर्ड बनाया। इस रिकॉर्ड को LIC ने “मैड मिलियन डे” नाम दिया है।

कंपनी के आधिकारिक बयान के अनुसार, भारत भर के 4,52,839 एलआईसी एजेंट्स ने मिलकर 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसी केवल 24 घंटे में जारी कीं। कंपनी ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे ग्राहकों और उनके परिवारों को आवश्यक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के मिशन के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

LIC ने इस रिकॉर्ड को अपने मजबूत एजेंसी नेटवर्क की "अटूट निष्ठा, दक्षता और अथक मेहनत" को समर्पित किया है। इस अभियान की अगुवाई LIC के CEO और MD सिद्धार्थ मोहंती ने की, जिन्होंने सभी एजेंटों से 20 जनवरी को कम से कम एक पॉलिसी पूरी करने की अपील की थी। यह अपील देशभर में सकारात्मक प्रतिक्रिया लाने में सफल रही।

इस ऐतिहासिक क्षण की आधिकारिक घोषणा 24 मई 2025 को मुंबई स्थित एलआईसी के मुख्यालय से की गई। मोहंती ने इस अवसर पर अपने ग्राहकों, एजेंट्स और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “उनके असाधारण प्रदर्शन को अब वैश्विक मंच पर भी पहचान मिल चुकी है।”

यह रिकॉर्ड न केवल एलआईसी के लिए बल्कि पूरे भारतीय बीमा उद्योग के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News