जानिए कौन हैं भारत के टॉप 10 दानदाता?

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2017 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत के सबसे बड़े दानियों की लिस्‍ट में इस बार एेयरटेल कंपनी के चैयरमेन सुनील भारती मित्तल काबिज हो गए हैं। उन्होंने आज भारती फाउंडेशन को संपत्ति का 10 फीसदी हिस्सा यानि करीब 7,000 करोड़ रुपए दान देने का एेलान किया है। मित्तल साथ ही एयरटेल में 3 फीसदी हिस्सा भी दान में देंगे। भारती फाउंडेशन साथ ही में शिक्षा क्षेत्र में भी योगदान देगा। आज हम आपको बताएंगे भारत के टॉप 10 दानदाता। 

आईटी कंपनी एचसीएल के संस्‍थापक और अध्‍यक्ष शिव नाडर दूसरे नंबर पर काबिज हुए हैं। उन्‍होंने 630 करोड़ रुपए का दान किया। इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर मुकेश अंबानी काबिज हुए हैं। उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के लिए 303 करोड़ रुपए का दान किया। इस लिस्‍ट में चौथे नंबर पर पूनावालिया ग्रुप के साइरस एस. पूनावालिया (250 करोड़ रुपए), 5वें नंबर पर बजाज ऑटो के राहुल बजाज और परिवार (244 करोड़), 6वें नंबर पर स्‍वदेश फाउंडेशन के रूनी स्‍क्रूवाला (160 करोड़), 7वें नंबर पर पिरामल एंटरप्राइजेस के अजय पिरामल (111 करोड़), 8वें नंबर पर गोदरेज परिवार (75 करोड़), 9वें नंबर पर शापूरजी पालोनजी समूह के शापूरजी पालोनजी मिस्त्री (68 करोड़ रुपये) और 10वें नंबर पर जिंदल स्टील एंड पावर की सावित्री जिंदल एवं परिवार (53 करोड़ रुपये) का स्थान रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News