iPhone7 की लॉन्चिंग के बाद सस्ता होगा iPhone-6!

punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2016 - 01:08 PM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया की टेक्नॉलोजी दिग्गज एप्पल ने बुधवार को हुए मेगा स्पैशल इवेंट के दौरान दो नए आईफोन- iPhone7 और iPhone7 Plus लॉन्च किए। इसके साथ ही कंपनी ने Apple Watch 2 का भी ऐलान किया। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इन सबके अलावा iOS10 और नए AirPods भी पेश किया। इसके इतर बाजार में एप्पल का आईफोन 6s मॉडल 2016 की दूसरी तिमाही में दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा है। रिसर्च फर्म स्ट्रैटिजी एनालिटिक्स ने इसकी जानकारी दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक IPhone 6 बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रहा। इसकी 85 लाख यूनिट्स पूरी दुनिया में शिप की गईं। वहीं इस मामले में सैमसंग गैलक्सी S7 एज 83 लाख यूनिट्स के साथ तीसरे नंबर पर रहा। दूसरी ओर iPhone7 और iPhone7 Plus लॉन्च होने के बाद भी लोग आईफोन 6 खरीदने की ताक में हैं क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि नए आईफोन्स की लॉन्चिंग के बाद आईफोन 6 की कीमतें गिर सकती हैं।

बता दें कि अब तक एप्पल नया आईफोन लॉन्च होने पर अपने पुराने स्मार्टफोन की कीमत में 100 डॉलर (करीब 6,600 रुपए) कम करता आया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आईफोन 6 के 16 जीबी मॉडल की कीमत और कम हो जाएगी जो कि लोगों के लिए अच्छी खबर साबित हो सकती है।

तो iPhone6 Plus हो जाएगा और सस्ता
एप्पल अगर आईफोन 6s की कीमत में 100 डॉलर की कमी करता है तो कंपनी को आईफोन 6 और 6 प्लस को या तो हटाना पड़ेगा या फिर उनकी कीमतों में और कमी करनी पड़ेगी। अब एप्पल इस मामले में क्या  स्ट्रैटिजी अपनाता है ये तो कुछ दिनों बाद ही पता चलेगा लेकिन एप्पल फोन के दीवाने इसको लेकर काफी एक्साइटिड हैं कि उनकी जेब में भी एप्पल का फोन आ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News