स्टार्टअप में सालाना निवेश बढ़कर 36 अरब डॉलर हुआ: DPIIT सचिव

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्लीः देश के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में निवेशक काफी रुचि दिखा रहे हैं, यहीं वजह है कि ऐसी इकाइयों में निवेश तेजी से बढ़ रहा है। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अनुराग जैन ने शनिवार यह बात कही। जैन ने कहा कि स्टार्टअप इकाइयों में सालाना निवेश 11 अरब डॉलर से बढ़कर 36 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि देश में दुनियाभर से स्टार्टअप में आने वाले निवेश चार प्रतिशत से बढ़कर छह प्रतिशत हो गया है। इसमें घरेलू निवेश भी शामिल है। 

जैन ने यहां राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘देश में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में निवेशक काफी रुचि दिखा रहे हैं। पिछले एक साल के दौरान स्टार्टअप कंपनियों में निवेश 11 अरब डॉलर से बढ़कर 36 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।’’ 

इस ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने स्टार्टअप इकाइयों को नियामकीय बोझ को सुगम करने के लिए और अधिक सुझावों के साथ आने को कहा। उन्होंने कहा कि इससे स्टार्टअप की कहानी को आगे बढ़ाया जा सकेगा। 

गोयल ने कहा, ‘‘मुझे यह जानकारी मिली है कि 2021 में स्टार्टअप क्षेत्र में 1,000 से अधिक सौदे हुए हैं और पहले नौ माह में इस क्षेत्र में 23 अरब डॉलर का निवेश आया है।’’ उन्होंने कहा कि हमारे कई उद्यमी आगे बढ़ती नई स्टार्टअप इकाइयों के लिए मार्गदर्शक बन सकते हैं। ‘‘हमें विभिन्न जिलों में ‘स्टार्टअप पहुंच केंद्रों’ की स्थापना पर ध्यान देना चाहिए।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News