भारत बना चावल निर्यात का शहंशाह

punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2016 - 12:16 AM (IST)

बैंकाक: भारत वर्ष 2015 में थाइलैंड को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश बन गया है और इस दौरान उसने 1,02,30,000 टन चावल का निर्यात किया। थाइलैंड के चावल निर्यातकों के एक संघ ने यह जानकारी दी।  
 
थाई राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के चेयरमैन चारोएन लाआेधामातास ने कहा,‘‘थाइलैंड ने 2015 में 98 लाख टन चावल का निर्यात किया जो इससे गत वर्ष के निर्यात के मुकाबले 10.8 प्रतिशत कम है।  उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था में संकुचन विशेषकर चावल की अधिक मांग करने वाले देशों में मांग कमजोर पडऩे को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कच्चे तेल की गिरती कीमतों से भी एेसे देशों की क्रय क्षमता प्रभावित हुई। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News