तांबा कीमतों में 0.35% की गिरावट

Tuesday, Apr 04, 2017 - 03:25 PM (IST)

नई दिल्लीः हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में तांबा की कीमत 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 379.40 रुपए प्रति किग्र्रा रह गई। एमसीएक्स में तांबा के अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.35 रुपए अथवा 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 379.40 रुपए प्रति किग्रा रह गई जिसमें 782 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार तांबा के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.30 रुपए अथवा 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 383.95 रुपए प्रति किग्रा रह गई जिसमें 18 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि वायदा कारोबार में तांबा कीमतों में गिरावट का कारण घरेलू बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की कमजोर मांग का होना था। 
 

Advertising