कच्चे तेल में उछाल, सोने में भी तेजी

Thursday, Dec 14, 2017 - 02:00 PM (IST)

नई दिल्लीः फेड के फैसले के बाद सोने में तेजी देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोना 1 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ 1261 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। चांदी में भी जबरदस्त तेजी दिख रही है। कॉमैक्स पर चांदी 1.7 फीसदी की मजबूती के साथ 16 डॉलर के पार पहुंच गई है।

क्रूड में भी खरीदारी का माहौल है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 56.8 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। ब्रेंट क्रूड 0.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 62.8 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

चांदी एम.सी.एक्स. (मार्च वायदा)
खरीदें - 37200 रुपए
स्टॉपलॉस - 37000 रुपए
लक्ष्य - 37700 रुपए

कच्चा तेल एम.सी.एक्स. (दिसंबर वायदा)
खरीदें - 3690 रुपए
स्टॉपलॉस - 3660 रुपए 
लक्ष्य - 3750 रुपए

Advertising