दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन तथा फिलीपीन्स के बीच विवाद बढ़ा

Tuesday, Jul 05, 2016 - 02:44 PM (IST)

बीजिंग: चीन के प्रमुख समाचार पत्र ने देश को दक्षिण चीन सागर में सशस्त्र संघर्ष के लिए तैयार रहने की सलाह दी है। पत्र ने यह सलाह दक्षिण चीन सागर के संबंध में फिलीपीन्स के साथ इस देश के विवाद पर अंतर्राष्ट्रीय पंच निर्णय अदालत का फैसला आने के एक सप्ताह पहले दी है। अंतर्राष्ट्रीय पंच निर्णय अदालत का फैसला 12 जुलाई को आने वाला हैं लेकिन इस बीच चीन तथा फिलीपीन्स के बीच दक्षिण चीन सागर को लेकर विवाद बढ़ गया है।

चीन के सरकारी समाचार पत्र ने चीनी तथा अंग्रेजी दोनों भाषा के संस्करणों में संयुक्त संपादकीय में कहा है कि अमरीका के हस्तक्षेप के बाद यह विवाद पहले ही काफी जटिल हो गया है और न्यायाधिकरण की ओर से चीन की संप्रभुता के लिए और भी खतरे उत्पन्न हो गए हैं। इसमें कहा गया है कि वाशिंगटन ने दक्षिण चीन सागर के आसपास अपने दो युद्धपोतों को तैनात किया है और वह इस क्षेत्र में सबसे बड़ी शक्ति के रूप में अपनी ताकत का संदेश देना चाहता है। समाचार पत्र का कहना है कि चीन को अपनी सैन्य क्षमताओं को विकसित करने में तेजी लानी चाहिए।

Advertising