भारत को मिलेगा बुलेट ट्रेन के लिए चीन का सहयोग

punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2015 - 07:31 PM (IST)

बीजिंग: भारत के लिए पहले बुलेट ट्रेन बनाने का सौदा जापान के हाथों गंवाने के बाद चीन ने आज कहा कि वह अभी भी उच्च गति वाले रेल क्षेत्र में भारत के साथ सहयोग को आगे बढ़ाने के लिये तैयार है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने संवाददाताओं से यह कहा। उनसे भारत-जापान के बीच 500 किलोमीटर लंबे मुंबई-अहमदाबाद गलियारे में बुलेट ट्रेट के निर्माण के लिये हुए समझौते के बारे में पूछा गया था। 

यह समझौता जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हाल में भारत यात्रा के दौरान हुआ। जापान ने 12 अरब डालर की परियोजना के लिये आसान शर्तों पर 8.1 अरब डालर के वित्त पोषण की पेशकश की है।  
 
होंग ने कहा, ‘‘चीन का भी भारत के साथ हाई-स्पीड रेलवे के क्षेत्र में सहयोग है। हम संबंधित क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिये भारतीय पक्ष के साथ काम करना चाहेंगे।’’ भारतीय अधिकारियों ने यहां स्पष्ट किया कि जापान के साथ समझौता मुंबई-अहमदाबाद क्षेत्र के लिये है और अन्य गलियारों के लिये चीनी निवेश को लेकर भारत पूरी तरह खुला हुआ है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News