चीन का उत्तर कोरिया को झटका, दोहरे उपयोग में आने वाले सामान पर लगाया प्रतिबंध

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 05:25 AM (IST)

शंघाई: चीन ने उत्तर कोरिया को झटका देते हुए उन वस्तुओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसका ‘दोहरा उपयोग’ बड़े पैमाने पर विनाश करने वाले हथियारों के निर्माण में किया जाता है। 

चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार देर रात अपनी वैबसाइट पर एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रस्ताव संख्या 2375 के मुताबिक दोहरे उपयोग वाली 32 वस्तुओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया है। 

रविवार को जारी किए गए चीनी वाणिज्य मंत्रालय के बयान के मुताबिक ये प्रतिबंध परंपरागत हथियारों के विकास पर भी लागू होता है। चीन ने यह निर्णय तब लिया है जब उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन, दक्षिण कोरियाई नेता और अमरीका के बीच मुलाकात होने वाली है। मालूम हो कि उत्तर कोरिया का एकमात्र प्रमुख व्यापार सहयोगी देश चीन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News