चाणक्य की चेतावनी: अच्छे भविष्य के लिए ध्यान रखें ये बात

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2015 - 10:55 AM (IST)

अविनीतस्वामिलाभादस्वामिलाभ: श्रेयान्।

अविनीत स्वामी के होने से तो अच्छा स्वामी का न होना है। राजा यदि विनम्र नहीं है तो ऐसे राजा के होने से तो राजा का न होना ही ठीक है। नेता यदि अविवेकी और दुष्ट प्रवृत्ति का है तो वह कभी भी अपनी प्रजा का भला नहीं कर सकता। वह देश को सदैव नुक्सान ही पहुंचाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News