घग्गर में पूजा की समग्री प्रवाह करने आई महिला कार सहित पानी में बही

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 09:08 PM (IST)

पंचकूला,(मुकेश):पंचकूला के ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरुद्वारा के पास बहने वाली घग्गर नदी में रविवार सुबह हुई तेज बारिश की वजह से अचानक पानी का बहाव बढ़ गया। जिसकी वजह से पूजा का सामान प्रवाह करने के लिए आई एक महिला पानी के बहाव में कार समेत बह गई। गनीमत यह रही कि पानी के तेज बहाव के बावजूद कार पुल के नीचे एक पत्थर के सहारे अटक कर रुक गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से कार में सवार एम.डी.सी. सैक्टर-5 की रहने वाली संगीता को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और उसे सैक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। महिला का हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पानी का बहाव इतना तेज है कि हादसे के करीब सात से आठ घंटों के बाद भी कार को बाहर नहीं निकाला जा सका।

 

 

 

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एम.डी.सी. सैक्टर-5 की रहने वाली संगीता कार में पूजा का सामान प्रवाह करने के लिए घग्गर नदी के किनारे पहुंची थी। जैसे ही वह सामान परवाह करने लगी तो उसे समय नदी का जल स्तर बढ़ गया और हिमाचल में तेज बारिश की वजह से नदी अपने ऊफान पर आ गई। महिला ने कार को पानी के बहाव से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि वह कार समेत बह गई। गनीमत यह रही कि पुल के नीचे एक बड़े पत्थर के सहारे गाड़ी रुक गई। कार को नदी में फंसा देकर कर वहां पर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद मंगोली के रहने वाले करीब 10 से 15 लोगों ने महिला को बचाने का प्रयास किया। पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने रस्सा मुहैया करवाया, जिसकी मदद से स्थानीय लोग एक दूसरे को रस्से के सहारे पकड़ कर कार तक पहुंचे और महिला को पानी के तेज बहाव के बीच में करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर सुरक्षित निकाला। इस पूरे घटना क्रम में अहम बात यह देखने को मिली कि स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाकर महिला को बाहर निकाला, लेकिन पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी सिर्फ दर्शक बनकर ही वहां पर पूरा सीन देखते दिखाई दिए।

 

 

 

पानी के तेज बहाव में दो परिवारों के आठ लोग फंसे
 रविवार सुबह सैक्टर-21 से घग्गर नदी के रास्ते आ रहे दो परिवार के 8 सदस्य व उनके दो कुत्ते नदी के बीचोंबीच पानी के तेज बहाव में फंस गए। नदी के तेज बहाव को देखते हुए उन्होंने तुरंत डायल 112 पर रैस्क्यू के लिए फोन कर दिया। इसके बाद मौके पर डी.सी.पी., एस.डी.एम., तहसलीदार, चंडीमंदिर पुलिस थाना टीम, सैक्टर-25 पुलिस चौकी से पुलिस की टीम, फायर विभाग की टीम और एंबुलैंस मौके पर पहुंची। जिला प्रशासन की ओर से तुरंत मामले की जानकारी एन.डी.आर.एफ. को दी गई। सूचना मिलने के करीब आधा घंटे बाद एन.डी.आर.एफ. की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने का काम शुरू किया। करीब दो घंटों की मशक्कत बाद सभी फंसे हुए लोगों को रैस्क्यू कर एंबुलैंस से सैक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां पर डाक्टर ने सभी का चैकअप कर घर भेज दिया। जिन दो परिवारों के 8 सदस्यों को एन.डी.आर.एफ. की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला उसमें राम कुमार( 52 साल), सुनील (32), गुडि?ा (32), अनिल (24), राजकुमारी (24), अनुज (18), पिंटू (13) और चित राम (5) शामिल है। राम कुमार ने बताया कि वह सभी सैक्टर-21 के एक कोठी में लेबर का काम करते हैं। रविवार सुबह वह कोठी में काम करने गए थे और वापस नदी से होते हुए सैक्टर 27 स्थित घर जा रहे थे। नदी के बीच में आते ही तेज पानी के बहाव में फंस गए।

 

 

 

गांव ढालुवाल के पास घग्गरमें बहा युवक 
रविवार सुबह कुछ घंटे की बारिश से कौशल्या नदी में का जल स्तर बढ़ गया और अमरावती के पास गांव ढालुवाल घग्गर नदी में दीनदयाल (22) बह गया। घटना की सूचना एन.डी.आर.एफ. की टीम व पुलिस को दी। खबर लिखे जाने तक दीनदयाल की कोई जानकारी नहीं थी। जानकारी के अनुसार दीनदयाल और उसके साथ तीन और लड़के थे। जब नदी को पार करने लगे थे तीनों लड़कों ने मना कर दिया जबकि दीनदयाल ने कहा कि तैरकर नदी पार कर लेगा और नदी में छलांग लगा दी और तेज बहाव में बह गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sub Editor

Ajay Chandigarh

Related News