रेलवे पार्सल डिपार्टमैंट पर सर्दियांं फिर पड़ेंगी भारी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2015 - 02:21 AM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन): सर्दियों के दिन पार्सल डिपार्टमैंट के लिए भारी बीतेंगे। पार्सल डिपार्टमैंट कई साल से सॢदयों के दौरान चोरी की घटनाओं से जूझता रहा है। डिपार्टमैंट के कई अधिकारियों ने इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए विभाग को लिखकर भेजा है, लेकिन रेलवे की ओर से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। देखा जाए तो कुछ समय से पार्सल विभाग के बॉक्स व लगेज की चोरियां अधिकतर दिसम्बर व जनवरी में ही होती हैं। इस बारे में अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान धुंध व कोहरा इतना होता है कि सामान चोरी होने का पता लगाना मुश्किल हो जाता है और तो सामान चुराने वाले की भी पहचान सी.सी.टी.वी. फुटेज में नहीं हो पाती। गौरतलब है कि रेलवे का पार्सल विभाग में कई वर्षों से स्टोर रूम की मांग कर रहा है। स्टोर रूम के अभाव में पार्सल विभाग का सारा सामान बाहर ही रखा रहता है। इस दौरान धुंध व कोहरे में चोर सामान चुराकर ले जाते हैं। यही नहीं पार्सल विभाग के कर्मचारियों को समान एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर ले जाने के लिए विभाग की ओर से बनाया जाने वाला अंडर ब्रिज भी अभी तक नहीं बना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News