सुमित फक्का बने एस.बी.आई. चंडीगढ़ मंडल के नेटवर्क-1 में महाप्रबंधक

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 01:27 AM (IST)

चंडीगढ़, (दीपेंद्र) : सुमित फक्का ने भारतीय स्टेट बैंक के चंडीगढ़ मंडल के नेटवर्क-1 में महाप्रबंधक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है। फक्का समस्त पंजाब राज्य का प्रशासनिक कामकाज देखेंगे। उन्होंने बैंक में अपना करियर 1994 में प्रोबेशनरी अधिकारी के तौर पर शुरू किया था एवं बैंक में अपने करियर के उत्कृष्ट 26 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों जैसे कनाडा में पोस्टिंग के अलावा रिटेल बैंकिंग, कार्पोरेट एवं अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

 

फक्का को वित्त संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों जैसे कारपोरेट फाइनैंस, इंटरनैशनल बैंकिंग एवं अन्य आकस्मिकरण नीति कार्यों का शानदार अनुभव है। चंडीगढ़ मंडल में कार्यभार ग्रहण करने से पहले वह मुंबई में उपमहाप्रबंधक के पद पर पदस्थ थे। महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नभत होने पर उनका चंडीगढ़ मंडल में स्थानांतरण हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

ASHISH KUMAR

Related News