व्हाट्सऐप्प पर एक ट्रक आम का किया आर्डर, गंवा दिए एक लाख

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 03:29 PM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : फल विक्रेता को व्हाट्सऐप्प पर दशहरी आम मंगाने का आर्डर देना महंगा पड़ गया। लखनऊ के युवक ने फल विक्रेता से एक लाख रुपए लेकर आम की डिलीवरी नहीं की। फल विक्रेता सैक्टर-47 निवासी जगदीश सिंह ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर-31 पुलिस ने लखनऊ निवासी जावेद खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।  

सैक्टर-26 के फल विक्रेता जगदीश ने बताया कि 17 जून को उसने व्हाट्सऐप्प के जरिए जावेद से आम मंगाने के लिए संपर्क किया था। जावेद के कहने पर उसने 20 हजार अकाउंट में डलवा दिए। इसके बाद जावेद ने कहा कि वह ट्रक में आम भेज रहा है। उसने ट्रक नंबर व ड्राइवर का फोन नंबर उसे भेज दिया। जावेद ने कहा कि ट्रक में एक लाख के आम भेजे हैं। इसलिए बकाया 80 हजार अकाऊंट में जमा करवा दो। 

जगदीश ने ट्रक ड्राइवर से बातचीत की। जावेद ने कहा कि रुपए की जरूरत है इसलिए वह जानकार संजीव को सैक्टर-46 में भेज रहा है, उसे 80 हजार पेमैंट दे देना। जगदीश ने 80 हजार संजीव को दे दिए, लेकिन अगले दिन ट्रक नहीं पहुंचा। जब उसने ट्रक ड्राइवर को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News